JAC 10वीं का साइंस पेपर लीक, दो दिन पहले व्हाट्सएप ग्रुप में 350 रुपये में बिका था प्रश्नपत्र
रांची : झारखंड में 11 फरवरी से शुरू हुई जैक बोर्ड की दसवीं की परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. विज्ञान सैद्धांतिक का पेपर लीक हुआ है. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले ही कोडरमा में पेपर लीक हो गया था. जैक बोर्ड की जांच में इसे सही पाया गया है. अब परीक्षा रद्द कर दिया गया है. जैक ने आज सुबह 9.45 बजे प्रश्...














































