चाईबासा के तिरिलपोसी जंगल में सीआरपीएफ और नक्सलियों में मुठभेड़, IED ब्लास्ट में एक जवान घायल
- Posted on March 18, 2025
- क्राइम
- By Bawal News
- 530 Views

चाईबासा : चाईबासा के सारंडा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. तिरिलपोसी जंगल में सर्च अभियान के दौरान यह मुठभेड़ हुआ है. इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया, जिससे सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है. उसे एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची भेजा जा रहा है. दरअसल नक्सली कमांडर मिसिर बेसरा, असीम मंडल, अजय महतो, अनमोल, मोछु, अनल और सागेन अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में सक्रीय हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है. इसे लेकर सुरक्षा बल और पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है.
5 मार्च को भी आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए थे 3 जवान
वहीं 5 मार्च को भी सारंडा बीहड़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च आपरेशन के दौरान बलीबा के पास नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया था. इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गये थे. उन्हें भी एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची लाया गया था.
नक्सलियों के खिलाफ चल रहा अभियान
इससे पहले सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने कई पुराने नक्सल डंप को ध्वस्त कर दिया था. यह कार्रवाई जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के हुसिपी जंगल में हुई थी. जहां नक्सल डंप से एक देशी पिस्टल, दो कार्बाइन, एक रायफल, दस किलो का आईईडी, 58 डेटोनेटर समेत अन्य सामान बरामद किया है. सुरक्षाबलों को टारगेट करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में यह विस्फोटक और हथियार छिपाकर रखा गया था.
Write a Response