चरही घाटी में कंटेनर और यात्री बस में भीषण टक्कर, दोनों गाड़ियों के ड्राइवर की मौत, दर्जनों यात्री घायल
- Posted on April 8, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 607 Views

Hazaribag : रांची-हजारीबाग हाइवे पर चरही घाटी में हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. घाटी में एक कंटेनर की यात्री बस से टक्कर हो गई और दोनों वाहनों के ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे में कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई है, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
धान लदे कंटेनर का संतुलन बिगड़ने से हादसा
बताया जाता है कि मंगलवार की शाम चरही घाटी के यूपी मोड़ में हजारीबाग से चरही की ओर जा रहे धान लदे कंटेनर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया. इसी दौरान रांची से हजारीबाग की ओर से आ रही राजहंस बस आ रही थी. कंटेनर बस से जा टकराया और दोनों गाड़ियों के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
मांडू और हजारीबाग में घायलों का इलाज
इस भीषण टक्कर में राजहंस बस में सवार 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही चरही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. वहीं घायलों को हजारीबाग सदर अस्पताल और मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.
Write a Response