जुमे की नमाज के बाद कोलकाता, कश्मीर, मुंबई, लखनऊ में मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन, वक्फ संशोधन कानून खारिज करने की मांग
- Posted on April 11, 2025
- देश
- By Bawal News
- 376 Views

New delhi : जुमे की नमाज के बाद आज देशभर में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुआ. मुंबई, पटना, लखनऊ और कोलकाता समेत कई और शहरों में मुस्लिम संगठन के लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और वक्फ संशोधन कानून को खारिज करने की मांग की. कोलकाता के आलिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया और इसे वापस लेने की मांग की. रैली में शामिल लोगों ने पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड को हटा दिया. छात्रों ने सेवन पॉइंट क्रॉसिंग को भी कुछ समय के लिए जाम कर दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सबका साथ, सबका विकास की बात करती है.
मुंबई में AIMIM कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
मुंबई में एआईएमआईएम पार्टी के कार्यकर्ता वक्फ संशोधन कानून के निरस्त करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे. प्रदर्शन कर रहे AIMIM नेता वारिस पठान समेत 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं भायखला स्थित चिश्ती हिंदुस्तानी मजीद में वक्फ कानून के खिलाफ साइलेंट विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कुछ नमाजी अपना विरोध दर्शाने के लिए काले फीते हाथ पर बांध कर नमाज पढ़ने आए।
कश्मीर में PDP के मार्च को पुलिस ने रोका
वक्फ संशोधन कानून को लेकर जम्मू कश्मीर और लखनऊ में भी मुस्लिम संगठनों और नेताओं ने प्रदर्शन किया. कश्मीर में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ पीडीपी के मार्च को पुलिस ने रोक दिया. पुलिस ने पार्टी कार्यालय पर अवरोधक लगाकर प्रदर्शनकारियों को परिसर के अंदर ही रोक दिया. पीडीपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से बाहर निकलकर शहर के केंद्र की ओर मार्च करने की कोशिश की लेकिन पुलिस कर्मियों के एक दल ने उन्हें कार्यालय से बाहर जाने से रोक दिया.
30 अप्रैल को रात 9 बजे मौन प्रदर्शन
उधर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने देशवासियों से वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ 30 अप्रैल को रात 9 बजे घरों, कारखानों और कार्यालयों की आधा घंटा बिजली बंद कर मौन प्रदर्शन करने की अपील की है. बोर्ड ने वक्फ बचाओ अभियान का एलान करते हुए इसकी रूपरेखा जारी की है.
Write a Response