झारखंड विधानसभा में भिड़ गये दो मंत्री और एक सत्ताधारी विधायक
- Posted on March 21, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 699 Views
-L86BqDeG3y.jpg)
रांची : झारखंड विधानसभा में आज दो मंत्री और एक सत्ताधारी विधायक ने आपस में भिड़कर सरकार की फजीहत करा दी. दरअसल कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने ने स्वास्थ्य विभाग का सवाल सदन में उठाया था. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी इसपर जवाब दे रहे थे, लेकिन विधायक जवाब से संतुष्ट नहीं हुए. दोनों में नोकझोंक हुई. मामले में बीच में आये प्रभारी संसदीय कार्यमंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और उन्होंने मंत्री और विधायक को सलाह दे दी. इसके बाद तो इरफान अंसारी प्रभारी संसदीय कार्यमंत्री से ही भिड़ गये.
प्रदीप यादव ने उठाया गोड्डा में नर्सिंग कॉलेज का सवाल
दरअसल प्रदीप यादव ने विधानसभा में सवाल उठाया कि गोड्डा में नर्सिंग कॉलेज कब बना और कब तक चालू होगा। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि ये बात सच है कि गोड्डा जिला में एक भी नर्सिंग कॉलेज नहीं है। वहां कॉलेज होना चाहिए था, प्रदीप यादव काफी अनुभवी विधायक रहे है। वो पांच बार के विधायक रहे है फिर भी वहां नर्सिंग कॉलेज नहीं है। मैं बहुत जल्द गोड्डा को नर्सिंग कॉलेज की सौगात दूंगा। अभी राज्य में 14 नर्सिंग कॉलेज का संचालन हो रहा है।
इरफान अंसारी के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए प्रदीप यादव
मंत्री के जवाब से असंतुष्ट प्रदीप यादव कहा कि एक बात समझने की कोशिश करिये कि सौगात की जरूरत नहीं है, कॉलेज भवन बनकर तैयार है, हम पूछ रहे हैं कि ये कब बना और कब इसे शुरू किया जाएगा. सीधा बताईये न इतने भाषण की जरूरत क्या है. स्पीकर ने हस्तक्षेप करते हुए स्वास्थ्य मंत्री से पूछा कि आप जवाब दीजिये कब शुरू होगा. तब इरफान अंसारी ने कहा कि “हमसे ज्यादा वो वही जानते है. ये कोई प्रश्न है कि कब बना, यही बनवाये होंगे. कब बनवाये होंगे ये भी आपको पता है. मैं स्पष्ट करता हूं माननीय विधायक की मै बहुत जल्द इसे शुरू करवाउंगा, गोड्डा से मेरा लगाव है, हमारा संसदीय क्षेत्र भी रहा है गोड्डा, हम चाहते है कि राज्य के बच्चे वहां पढ़ें”
सुदिव्य सोनू ने किया हस्तक्षेप
इस बीच प्रभारी संसदीय कार्यमंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने मामले में हस्तक्षेप किया. उन्होंने कहा कि पता नहीं क्यों ये प्रतीत हो रहा है कि आब्जेक्टिव सवाल भी नहीं आ रहे हैं और ऑब्जेक्टिव जवाब भी नहीं आ रहे हैं. स्पीकर से मुखातिब होकर उन्होंने कहा कि मेरा आपके माध्यम से आग्रह होगा कि माननीय मंत्री से कि आब्जेक्टिव जवाब होने चाहिए। ये कटाक्ष की भाषा, उचित नहीं है सदन में। मै आग्रह करूंगा कि ऑब्जेक्टिव जवाब दीजिये और वो मर्यादापूर्वक होना चाहिए.
सुदिव्य सोनू बोले : सदन किसी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं
संसदीय कार्यमंत्री की सलाह के बाद इरफान अंसारी ने कहा कि मेरा और प्रदीप जी का मामला था, सोनू जी बहुत जानकार है हर चीज में कूदते हैं महोदय, मुझे कोई आपत्ति नहीं है। तब सुदिव्य सोनू ने स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर कहा कि ये सदन किसी की व्यक्तिगत संपित्त नहीं है, ये लोकाचार है और लोकाचार में सही व्यवहार करना चाहिए।
Write a Response