पश्चिम बंगाल हिंसा पर ममता ने तोड़ी चुप्पी, कहा : बंगाल में लागू नहीं होगा वक्फ कानून, फिर हिंसा क्यों

  • Posted on April 12, 2025
  • देश
  • By Bawal News
  • 388 Views
WINE 2-A - 2025-04-12T175341.830-xKbvNmPwiK.jpg

Kolkata : वक्फ कानून के खिलाफ शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कई जिलों में प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़की थी. मुर्शिदाबाद, हुगली, 24 परगना, मालदा जिले में पुलिस की गाड़ियों को फूंक दिया गया. ट्रेन और सड़कें ब्लॉक कर पत्थरबाजी-आगजनी की गई. हिंसा की घटनाओं के बाद आज पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बयान सामने आया है. ममता ने कहा कि ‘इस कानून को हमारी सरकार ने नहीं बनाया है. इसे केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया है. यदि आपको कोई सवाल-जवाब करना है तो केंद्र सरकार से करें’. सीएम ने कहा कि राज्य इस कानून का न तो समर्थन करता है और न ही इसे इस राज्य में लागू करेगा. ममता यह बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी किया है. ममता ने दंगाइयों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि हम दंगा भड़काने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

धर्म के नाम पर गलत हरकत न करें
 
ममता बनर्जी ने अपील करते हुए कहा है कि ''सभी धर्मों के लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया शांत रहें, संयमित रहें. धर्म के नाम पर कोई भी गलत हरकत न करें. हर इंसान की जान कीमती है, राजनीति करने के लिए दंगे न भड़काएं. जो लोग दंगे भड़का रहे हैं, वे समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं.'' कहा:- ''याद रखें, जिस कानून के खिलाफ लोग भड़के हुए हैं, वह हमने नहीं बनाया. यह कानून केंद्र सरकार ने बनाया है, इसलिए जो जवाब आप चाहते हैं, वह केंद्र सरकार से मांगा जाना चाहिए.'' बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा ममता ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल सियासी फायदे के लिए धर्म का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके बहकावे में न आएं. 

मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में 111 उपद्रवी गिरफ्तार

उधर मुर्शिदाबाद में पुलिस ने हिंसा करने वाले कुल 111 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से 70 सुति के और 41 शमशेरगंज से हैं. हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद में अभी भी तनाव का माहौल है हालांकि स्थिति नियंत्रण में है. हिंसा वाले इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. सुति और शमशेरगंज में BSF की 2 कंपनियां मौजूद हैं. 

प्रदर्शनकारियों से झड़प में कई पुलिसकर्मी हुए हैं घायल

शुक्रवार को वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाको में प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने बमबारी की और पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. प्रदर्शनकारियों से झड़प में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे. गौरतलब है कि वक्फ के नाम पर मुर्शिदाबाद में एक हफ्ते के अंदर दो बार हिंसा हुई है। 8 अप्रैल को भी मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में जमकर बवाल हुआ था, और अब एक बार फिर यह इलाका सुलग गया.

शुभेंदु अधिकारी ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

उधर पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा को लेकर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक दंगों के मद्देनजर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की आवश्यकता के लिए मैंने राज्य सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की थी, लेकिन राज्य सरकार ने इसे स्वीकार नहीं किया. कोई अन्य विकल्प न होने पर, मैंने तत्काल सुनवाई के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. मेरी प्रार्थना स्वीकार कर ली गई है और जस्टिस सौमेन सेन और न्यायमूर्ति राजा बसु चौधरी की खंडपीठ मेरे द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करेगी.

 

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response