बीजेपी नेता और पूर्व जिला परिषद सद्स्य अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या
- Posted on March 26, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 650 Views
-Bmw3S7g1Sp.jpg)
रांची : राजधानी रांची में एक बार फिर दिनदहाड़े हत्या की वारदार को अंजाम दिया गया है. बीजेपी नेता और जिला परिषद के पूर्व सद्स्य अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना बुधवार की शाम करीब 03.45 बजे की है. बाइक सवार अपराधी ने कांके चौके के ठाकुर होटल में बैठे अनिल टाइगर को सिर में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई. इधर, सूचना मिलने के बाद कांके पुलिस मौके पर पहुंची. अनिल टाइगर को इलाज के लिए अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
गोली चलाने वाला युवक गिरफ्तार
घटना के फौरन बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, अब तक हमले की असली वजह सामने नहीं आई है. पुलिस हमलावर से पूछताछ कर रही है. अनिल टाइगर की हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से पूरे मामले में पूछताछ की, लेकिन कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है.
पुलिस ने इलाके में बढ़ाई गश्त
वहीं घटना के बाद पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की हाई-लेवल मीटिंग बुलाई गई. बैठक में इस हमले के पीछे की संभावित वजहों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. उधर गोलीकांड के बाद कांके थाना क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल है. पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है.
Write a Response