बीजेपी के स्थापना दिवस पर कल कार्यकर्ता घरों में लगाएंगे पार्टी का ध्वज, 7 से 12 अप्रैल तक बस्ती चलो अभियान
- Posted on April 5, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 262 Views

रांची : बीजेपी 6 अप्रैल को अपना स्थापना दिवस मनाएगी. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता रामनवमी और स्थापना दिवस एक साथ मनाएंगे. जहां घरों में महावीरी झंडा लगेगा वहीं कार्यकर्ता बीजेपी का भी ध्वज लगाएंगे. इसके बाद 7 से 12 अप्रैल तक पार्टी के कार्यकर्ता चलाएंगे गांव और बस्ती चलो अभियान चलाएंगे. इस दौरान स्वच्छता अभियान, लाभार्थी संपर्क अभियान के साथ चौपाल भी लगाई जाएगी और केंद्र की बीजेपी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा होगी. आपातकाल के कार्यकर्ताओं और कारसेवकों को भी सम्मानित किया जाएगा.
बीजेपी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि यह सुखद संयोग है कि इस वर्ष बीजेपी का 46 वां स्थापना दिवस और रामनवमी 6 अप्रैल को है. बीजेपी कार्यकर्ता दोनों उत्सव को धूमधाम से मनाएंगे. उन्होंने कहा कि श्री राम भारत की आत्मा हैं और बीजेपी उस सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की विचारधारा को मजबूत कर रही. अंत्योदय का विचार राम के आदर्शों, रामकाज को आगे बढ़ाने वाला है. कहा कि बीजेपी ने देश को नई दिशा दी है. अटल बिहारी वाजपेयी एवं नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में ऐसे कार्य हुए ,ऐसे लोककल्याणकारी निर्णय हुए जो आजाद भारत में पहले नहीं हुए थे.
रवींद्र राय ने कहा कि अयोध्या में श्री रामजन्म भूमि की मुक्ति और राम लला का भव्यमंदिर निर्माण, तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं की मुक्ति, धारा 370 की समाप्ति से राष्ट्र की एकात्मता की मजबूती, वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक से गरीब मुस्लिम केलिए मार्ग प्रशस्त करना, 33% महिला आरक्षण कानून, गांव, गरीब, किसान को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना जैसे निर्णयों के साथ भारत की यात्रा चांद तक सफल हुई है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी पंच निष्ठा और अंत्योदय के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं और जो अभी तक बीजेपी से नहीं जुड़े हैं उन्हें जोड़ें भी.
Write a Response