CG Naxali Enconuter : बीजापुर-कांकेर मुठभेड़ में अबतक 30 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

  • Posted on March 20, 2025
  • देश
  • By Bawal News
  • 499 Views
khunti  (19)-Xs97ghA8ex.jpg

CG Naxali Enconuter : छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में सुरक्षा बलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. बीजापुर के गंगालूर इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सुबह 7 बजे ऑपरेशन शुरू किया. बीजापुर से नक्सलियों के 26 और कांकेर से 4 शव बरामद हुए हैं. नक्सलियों और सुरक्षाबलों की अभी भी मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में एक डीआरजी जवान के शहीद होने और दो जवानों के घायल होने की सूचना है. गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलियों के एनकाउंटर के लिए सुरक्षा बलों को बधाई दी है और कहा है कि 31 मार्च 2026 तक देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा.


बीजापुर मुठभेड़ में 26, कांकेर में 4 नक्सली मारे गये


बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी दी है कि बीजापुर और कांकेर में अलग अलग मुठभेड़ चल रही है. बीजापुर दंतेवाड़ा सुकमा के सरहदी इलाके में मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी, सुकमा डीआरजी, कोबरा सीआरपीएफ बल शामिल रहे. इन इलाकों में पश्चिम बस्तर माओवादी डिवीजन कमेटी और पीएलजीए कंपनी नंबर 2 की मौजदूगी रहती है. बीजापुर की मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए हैं. वहीं एक बीजापुर डीआरजी जवान शहीद हुआ है. वहीं कांकेर मुठभेड़ में अब तक 4 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ स्थल पर अभी भी सर्च अभियान चल रहा है

31 मार्च 2026 तक देश नक्सलवाद मुक्त होगा : अमित शाह


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस कामयाबी के लिए सुरक्षा बलों को बधाई दी. कहा कि नक्सलमुक्त भारत अभियान की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है.
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सल ऑपरेशन में दो जगहों पर हमारों जवानों ने नक्सलियों पर प्रहार किया है. हम जवानों के साहस को नमन करते हैं. नक्सलवाद खत्म होने से लोग बस्तर की खूबसूरती देख सकेंगे. डबल इंजन का यही तो फायदा है. 


पिछले 7 साल में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

1.    9 फरवरी 2025: बीजापुर जिले के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में जंगल में हुए मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गये.
2.    21 जनवरी 2025: रायपुर के गरियाबंद जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 16 माओवादी मारे गए.
3.    19 जनवरी 2025: गरियाबंद के कुलारीघाट में जयराम सहित 14 माओवादी मुठभेड़ में मारे गए. 
4.    16 जनवरी 2025: बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 18 माओवादी मारे गए. 
5.    22 नवंबर 2024: सुकमा जिले में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 10 माओवादी मारे गए.
6.    04 अक्टूबर 2024: अबूझमाड़ में हुए मुठभेड़ में 38 नक्सली मारे गए. 
7.    10 मई 2024: बीजापुर जिले में हुए मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए.
8.    16 अप्रैल 2024: कांकेर जिले में मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गये. 
9.    02 अप्रैल 2024: बीजापुर जिले में मुठभेड़ में 13 माओवादी मारे गए.
10.    7 फरवरी 2019 : बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ में 10 माओवादी मारे गए. 
11.    6 अगस्त 2018: सुकमा जिले में मुठभेड़ में 15 माओवादी मारे गए.
12.    2 मार्च 2018: बीजापुर जिले में मुठभेड़ में 10 माओवादी मारे गए.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response