वक्फ संशोधन बिल पर राज्यसभा में चर्चा जारी... विपक्ष का हंगामा, राधामोहन दास ने पुराने फिल्मों के गुंडे से की वक्फ बोर्ड की तुलना
- Posted on April 3, 2025
- देश
- By Bawal News
- 282 Views

नई दिल्ली : लोकसभा से देर रात वक्फ संशोधन बिल के पारित होने के बाद आज राज्यसभा में यह संशोधन बिल पेश किया गया है, जिसपर सदन के अंदर चर्चा चल रही है. संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में बिल पेश करते हुए कहा कि संशोधित बिल में मुसलमानों के धार्मिक क्रियाकलापों में किसी तरह का हस्तक्षेप कोई गैर मुस्लिम नहीं करेगा. हमने ट्रांसपैरेंसी, अकाउंटेबिलिटी, एक्यूरेसी पर केंद्रित बदलाव किए हैं. हम किसी की धार्मिक भावना को चोट पहुंचाने के लिए नहीं हैं. गरीब मुसलमानों को न्याय मिले, हमारा यही उद्देश्य है.
मेजॉरिटी नहीं मिली तो पोलराजेशन करना चाह रहे : हुसैन
वक्फ बिल के राज्यसभा में पेश होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में मेजॉरिटी नहीं मिली. इसलिए ये पोलराइजेशन करना चाह रहे हैं. सभी जानते हैं कि देश में कौन ध्रुवीकरण करता है. बिल मुसलमानों के खिलाफ और मिसइन्फॉर्मेशन कैंपेन पर है. पूरा गोदी मीडिया इसमें लग गया है. देश में जितने हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई हैं, सबके लिए एक कानून होना चाहिए, लेकिन ये लोग भेदभाव कर रहे हैं. हुसैन ने कहा कि मैं दावे के साथ कहता हूं कि बिल टारगेटेड है.
जिस जमीन पर हाथ रख देते थे उनकी हो जाती थी : राधामोहन
वहीं बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल वक्फ बोर्ड की तुलना पुरानी फिल्मों के गुंडों से की. कहा कि जिस तरह से फिल्मों में गुंडे जिस औरत पर हाथ रख देते थे, वह उनकी हो जाती थी. उसी तरह से ये जिस जमीन पर हाथ रख देते थे, वह जमीन इनकी हो जाती थी. वक्फ बाई यूजर इनका बड़ा हथियार था. किसी की जमीन पर कुछ दिन नमाज क्या पढ़ ली, वक्फ बाई यूजर वो जमीन वक्फ बोर्ड की हो गई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुसलमानों के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम समुदाय में भय पैदा कर रही है. मोदी मुसलमानों को सशक्त बना रहे हैं. पहले वक्फ बोर्ड भूमाफिया के रूप में काम करता था. जिस संपत्ति पर वक्फ ने हाथ रख दिया वो उनकी हो गई.
बिल गैर संवैधानिक, लोगों का अधिकार छीन रही सरकार : संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बचपन से ये बात सुनते आए हैं कि सरकार माई बाप. सरकार मां-बाप होती है जो अपने सभी बच्चों का खयाल रखती है. बाबा साहब ने संविधान में अधिकार दिए हैं जिसको आप छीन रहे हैं.
हिंदुओं, सिखों, क्रिश्चनों की भी जमीन हथियाएगी सरकार : ठाकरे
वक्फ संशोधन बिल को लेकर उद्धव ठाकरे कहा कि इस कानून के जरिए बीजेपी पहले मुसलमानों की जमीन लेगी, उसके बाद हिंदुओं की, सिखों की, क्रिश्चनों की जमीन हथियाएगी.
कल रात 2 बजे लोकसभा से पास हुआ था बिल
इससे पहले लोकसभा में बुधवार को 12 घंटे की चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल पास हो गया. रात 2 बजे हुई वोटिंग में 520 सांसदों ने भाग लिया. 288 ने पक्ष में और 232 ने विपक्ष में वोट डाले. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे उम्मीद (यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट इम्पावरमेंट, एफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट) नाम दिया है.
Write a Response