चाईबासा में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में CRPF के दो जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया जा रहा रांची
- Posted on March 22, 2025
- क्राइम
- By Bawal News
- 414 Views
-88pJpdjDDt.jpg)
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले में फिर से आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गये हैं. दोनों घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है. शनिवार को छोटानागरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान आईई़डी ब्लास्ट हुआ है, जिसमें दोनों जवान घायल हुए हैं. IED ब्लास्ट में जो जवान घायल हुए हैं उनमें CRPF 193 BN के SI/GD सुनील कुमार मंडल और HC/GD पार्थ प्रीतम डे शामिल हैं.
सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट
पुलिस हेडक्वार्टर से मिली सूचना के मुताबिक फोर्स आज चाईबासा के छोटा घाघरा थाना क्षेत्र के वनग्राम मरांगपोंगा को जंगली और पहाड़ी इलाकों में सर्च अभियान चला रही थी थी. इसी दौरान SI सुनील और HC प्रीतम नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गये IED की चपेट में आ गये. ब्लास्ट के बाद स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों जवानों को जंगल से बाहर लाया.
18 मार्च को भी IED ब्लास्ट में एक जवान घायल
इससे पहले 18 मार्च को भी सारंडा के तिरिलपोसी जंगल में सर्च अभियान के दौरान पुलिस और जवानों में मुठभेड़ हुआ था. इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया, जिससे सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था. उस जवान को भी एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची भेजा गया था.
5 मार्च को IED ब्लास्ट में 3 जवान घायल हुए थे
वहीं 5 मार्च को भी सारंडा बीहड़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च आपरेशन के दौरान बलीबा के पास नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया था. इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गये थे. उन्हें भी एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची लाया गया था.
Write a Response