छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया, मुठभेड़-सर्च अभियान जारी
- Posted on March 29, 2025
- क्राइम
- By Bawal News
- 444 Views
-ZMQHIB00Bk.jpg)
रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सुरक्षा बलों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया है. सुकमा और दंतेवाड़ा में बड़ा ऑपरेशन करते हुए सुरक्षा बलों ने 16 नक्सलियों का एनकाउंटर कर दिया है. इलाके में सर्च अभियान और मुठभेड़ जारी है. नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग चल रही है. वहीं इस ऑपरेशन के दौरान दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं. सुकमा जिले में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी. पुलिस के मुताबिक यह मुठभेड़ केरलापाल थाना क्षेत्र के एक जंगल में हुई, जहां सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.
मंगलवार को 25 लाख का ईनामी नक्सली मारा गया
नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान इस ऑपरेशन में शामिल हैं. वहीं इससे पहले मंगलवार को सुरक्षा बलों ने दंतेवाड़ा जिले में मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया था. इनमें 25 लाख रुपए का इनामी माओवादी सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली भी शामिल था. इसके साथ ही घटनास्थल से इंसास राइफल, 303 राइफल सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया था.
20 मार्च को 30 नक्सली मारे गये थे
इससे पहले 20 मार्च को भी छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया था. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन शुरू किया था. बीजापुर से नक्सलियों के 26 और कांकेर से 4 शव बरामद किये थे. मुठभेड़ में एक डीआरजी जवान के शहीद और दो जवान घायल हो गये थे.
पिछले 7 साल में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
1. 9 फरवरी 2025: बीजापुर जिले के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में जंगल में हुए मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गये.
2. 21 जनवरी 2025: रायपुर के गरियाबंद जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 16 माओवादी मारे गए.
3. 19 जनवरी 2025: गरियाबंद के कुलारीघाट में जयराम सहित 14 माओवादी मुठभेड़ में मारे गए.
4. 16 जनवरी 2025: बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 18 माओवादी मारे गए.
5. 22 नवंबर 2024: सुकमा जिले में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 10 माओवादी मारे गए.
6. 04 अक्टूबर 2024: अबूझमाड़ में हुए मुठभेड़ में 38 नक्सली मारे गए.
7. 10 मई 2024: बीजापुर जिले में हुए मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए.
8. 16 अप्रैल 2024: कांकेर जिले में मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गये.
9. 02 अप्रैल 2024: बीजापुर जिले में मुठभेड़ में 13 माओवादी मारे गए.
10. 7 फरवरी 2019 : बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ में 10 माओवादी मारे गए.
11. 6 अगस्त 2018: सुकमा जिले में मुठभेड़ में 15 माओवादी मारे गए.
12. 2 मार्च 2018: बीजापुर जिले में मुठभेड़ में 10 माओवादी मारे गए.
Write a Response