बरकट्ठा में श्रद्धालुओं पर पथराव के बाद हिंसक झड़प और आगजनी, जीटी रोड जाम

1001268920-gCGbgGYPiP.webp

Barkattha : हजारीबाग जिले के बरकट्ठा में रविवार रात दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प के बाद जमकर पथराव और आगजनी हुई है. घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं. उपद्रवियों ने कई जगह पर आगजनी की है. बताया जा रहा है कि बरकट्ठा के झुरझुरी गांव में यज्ञ को लेकर रविवार को नगर भ्रमण का आयोजन किया गया था. नगर भ्रमण के दौरान लोगों पर पथराव हुई है. 


इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जीटी रोड को जाम कर दिया है. वहीं जिला मुख्यालय से अतिरिक्त जवानों को घटनास्थल भेजा गया है. पुलिस घटनास्थल पर हालात को सामान्य बनाने की कोशिश कर रही है. पूरा इलाका पुलिस की छावनी में तब्दील हो गया है. प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वह संयम बरतें. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. 

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response