रामनवमी को लेकर सीएम की हाईलेवल मीटिंग, कहा :  दहशतगर्दों पर रखें कड़ी नजर, बाइक रैली और आपत्तिनजक गाना भी नहीं चलेगा

WhatsApp Image 2025-04-05 at 17.30.12-vadh733iyj.jpeg

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामनवमी को लेकर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की और कई जरूरी निर्देश दिये. सीएम ने कहा कि दहशतगर्तों पर कड़ी नजर रखी जाए. साथ ही अखाड़ा समितियों को डीजे बजाने से संबंधित हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश की प्रति उपलब्ध कराएं. शोभायात्राओं में बाइक रैली की नई परंपराओं पर रोक लगाएं. जुलूस और शोभायात्रा में सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन से नजर रखी जाए. सीएम ने यह भी कहा कि परंपराओं के मुताबिक हो रहे कार्यों पर किसी प्रकार का व्यवधान न हो यह भी सुनिश्चित कराएं. 


अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सुनियोजित तरीके से अफवाह या अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. कहा कि पूरे राज्य में रामनवमी महोत्सव आपसी प्रेम-सौहार्द, भाईचारा एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इस पर फोकस रखें. सीएम ने कहा कि रामनवमी महोत्सव पर शोभायात्रएं एवं अन्य धार्मिक आयोजन होते हैं, इसलिए यह समय काफी संवेदनशील हो जाता है इसलिए वैसे चिन्हित स्थान जहां इन आयोजनों के समय कोई छोटी-बड़ी घटनाएं होने की ज्यादा संभावनाएं रहती है उन जगहों पर विशेष चौकसी रखी जाए. 


डीजे से संबंधित हाईकोर्ट के निर्देश का पालन हो


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाइसेंसी एवं गैर लाइसेंसी अखाड़ा समितियों को डीजे बजाने से संबंधित हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश की प्रति उपलब्ध कराना हर हाल में सुनिश्चित करें. कहा कि हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन नही करने वालों पर क्या कार्रवाई किए जाने का नियम है, यह जानकारी अखाड़ा समितियों को दें ताकि नियम का उल्लंघन नही हो. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शोभायात्रा के दौरान सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन से नजर रखी जाए. शोभायात्रा का भौतिक सत्यापन अवश्य करें. शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय बनाकर रखें. पुलिस प्रशासन द्वारा यह अपील किया जाए की किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक गाना नही बजाई जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलूस अथवा शोभायात्रा देखने के बाद घर लौटने वाले लोगों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें.


बाइक रैली नहीं निकाली जाए


सीएम ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से रामनवमी महोत्सव के दौरान आयोजित शोभा यात्राओं पर बाइक रैली निकालने की नई परंपरा की शुरुआत हो रही है. किसी भी हाल में बाइक रैली न निकले यह सुनिश्चित करें. कहा कि आम जनमानस की सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है. बाइक रैली से आम जनमानस के साथ-साथ रैली आयोजकों पर असुरक्षा का खतरा बढ़ता है इसलिए बाइक रैली पर मजबूती के साथ रोक लगाई जाए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शोभायात्रा या जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सतर्क रहे. किसी भी जगह अथवा क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बिगड़ती है या बिगड़ी हुई दिखती है तो उसकी सूचना पुलिस हैडक्वाटर तथा कंट्रोल रूम को शीघ्र दें. पुलिस प्रशासन छोटी-छोटी घटनाओं पर भी पैनी नजर रखें. जरूरत पड़ने पर बिगड़ती स्थिति को कंट्रोल करने के लिए कुछ देर तक म्यूजिक सिस्टम को बंद कराई जाए, ताकि हालात पर नियंत्रण किया जा सके. 

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response