पटना के सदाकत आश्रम में राहुल गांधी की मौजूदगी में चले लात-घूंसे और जूते-चप्पल, पिट गये कई कांग्रेसी
- Posted on April 7, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 401 Views

पटना : कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में आज कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की दो घटना तब हुई जब राहुल गांधी सदाकत आश्रम से निकलने की तैयारी कर रहे थे. पहली घटना में पकड़ी दयाल पंचायत समिति के सदस्य रविरंजन के साथ मारपीट हुई. रविरंजन ने बताया कि वह पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह के पीछे-पीछे चल रहे थे, तभी पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना और उनके समर्थकों ने उन पर हमला बोल दिया. रविरंजन को अखिलेश प्रसाद सिंह का करीबी माना जाता है और इस हमले को आपसी गुटबाजी का नतीजा बताया जा रहा है. रविरंजन ने आरोप लगाया कि टुन्ना और उनके समर्थकों ने उनकी जमकर पिटाई की.
वहीं दूसरी मारपीट की घटना भोजपुर जिले के रहने वाले रामबाबू यादव के साथ हुई. रामबाबू यादव हाथ में एक पोस्टर लेकर सदाकत आश्रम पहुंचे थे. इसमें उन्होंने राहुल गांधी से वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के समर्थन की मांग की थी. रामबाबू ने बताया कि जैसे ही उन्होंने पोस्टर दिखाया तो कांग्रेस के कुछ नेता और कार्यकर्ता उन पर टूट पड़े. उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उनके साथ बदसलूकी भी की गई. रामबाबू यादव वही शख्स हैं, जिनपर सांसद पप्पू यादव को फोन पर धमकी देने का आरोप है.
सदाकत आश्रम में राहुल गांधी की मौजूदगी हुई मारपीट की इस घटना ने प्रदेश में कांग्रेस के अंदरूनी कलह को सामने ला दिया है. पार्टी बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में खुद को मजबूत करने में लगी है, लेकिन राहुल गांधी के सामने हुई इन घटनाओं से कांग्रेस की कलई खुल गई है. इसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका कहा जा सकता है.
Write a Response