ऑर्किड हॉस्पिटल पहुंचे बाबूलाल, राधाकृष्ण किशोर और महुआ माजी से की मुलाकात
- Posted on March 20, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 827 Views
-ISO8lDBzM5.jpg)
रांची : झारखंड के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर और राज्यसभा सांसद महुआ माजी रांची के ऑर्किड अस्पताल में भर्ती हैं. गुरुवार को झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अस्पताल पहुंचकर दोनों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. बाबूलाल मरांडी ने दोनों नेताओं के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर की आज अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ऑर्किड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वे ओपीडी के छाती रोग विशेषज्ञ डॉ निशीथ कुमार की परामर्श और निगरानी में है. उनकी छाती का सीटी स्कैन किया गया है जिसमें थोड़ा इंफेक्शन दिखा है, उन्हें अगले 24 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. फिलहाल उन्हें पल्मोनोलॉजी विभाग में रखा गया है.
वहीं राज्यसभा सांसद महुआ माजी 25 फरवरी को सड़क हादसे में घायल होने के बाद ऑर्किड में भर्ती कराई गई हैं. वे महाकुंभ स्नान कर लौट रही थीं. इसी दौरान उनकी गाड़ी लातेहार जिले में दुर्घटना का शिकार हो गयी थी
Write a Response