चंदवा में स्कूली बच्चों पर मुधमुक्खियों का अटैक, 20 बच्चे और दो टीचर घायल
- Posted on April 5, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 258 Views

लातेहार : चंदवा के सारंग मिडिल स्कूल के बच्चों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले में 20 बच्चे और दो शिक्षक घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए चंदवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि स्कूल में मधुमक्खियों ने एक बड़ा छत्ता बना रखा था. आज बच्चे स्कूल कैंपस में लगे पौधों में पानी दे रहे थे. इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. हमले के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई.
घटना के बाद स्कूल के शिक्षकों ने मामले की जानकारी हेल्थ डिपार्टमेंट को दी. फिर विभाग की ओर से स्कूल में एंबुलेंस भेजा गया और उससे बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि एक बच्चे की हालत थोड़ी ज्यादा गंभीर है, जबकि बाकी बच्चे खतरे से बाहर हैं. कुछ बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
Write a Response