अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में रांची बंद, BJP- AJSU, JLKM समेत कई संगठनों के समर्थक सड़कों पर
- Posted on March 27, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 610 Views

Ranchi : भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में आज भाजपा समेत कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने झारखंड बंद बुलाया है. सुबह से ही बंद समर्थक सड़कों पर उतर गए हैं. बंद समर्थकों ने कई चौक-चौराहों में आगजनी कर सड़क जाम कर दिया है. दुकानों को भी बंद कराया जा रहा है. बंद को सफल बनाने के लिए बीजेपी के साथ-साथ आजसू पार्टी, JLKM, कुर्मी संगठन और टोटमिक कुर्मी समाज समेत कई संगठन के समर्थक सड़कों पर हैं. कई स्कूलों ने भी आज बंद रखा है.
रांची बंद के दौरान स्थिति नहीं बिगड़े इसके लिए पुलिस ने कई नेताओं को सुबह ही उनके घरों से हिरासत में ले लिया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव, भाजपा नेता भैरव सिंह समेत कई नेता हिरासत में लिए गए हैं.
गौरतलब है कि बुधवार को कांके चौक पर स्थित एक होटल में बैठे अनिल महतो को अपराधियों ने गोली मार दी थी. घटना के बाद अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई थी. अनिल टाइगर का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव कांके की गागी खटंगा में होगा.
रांची बंद के दौरान कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसे लेकर पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं. 1000 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. विधि व्यवस्था के लिए 4 प्रशिक्षु डीएसपी सहित 12 डीएसपी और थाना प्रभारी समेत दो दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर तैनात हैं. हर बिंदु पर सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया है.
Write a Response