कभी राष्ट्रगान तो कभी राष्ट्रपिता का अपमान, आखिर ऐसा क्यों कर रहे हैं सीएम नीतीश

khunti  (23)-fqFv7lwjsM.jpg

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को राष्ट्रगान का अपमान किया. इसे लेकर आज बिहार विधानसभा के अंदर और बाहर विपक्ष ने जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाये. विपक्षी सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है उन्हें देश की 140 करोड़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है हमें उनके स्वास्थ्य की चिंता है, मगर राष्ट्रगान का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. तेजस्वी ने इस घटना को लेकर विधानसभा में कार्य स्थगन का प्रस्ताव भी दिया. इस दौरान उन्हें प्रधानमंत्री को भी घेरा और कहा की मुख्यमंत्री उनके लाडले हैं मगर राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर उन्होंने एक ट्वीट भी नहीं किया. उन्होंने भाजपा को बड़का नौटंकी पार्टी बताते हुए कहा इनके दो-दो उप मुख्यमंत्री हैं, मगर वह भी घटना पर कुछ नहीं बोल रहे हैं.

नीतीश के बचाव में उतरे जीतनराम मांझी

पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री जीतन राम मांझी नीतीश के बचाव में उतरे हैं. मांझी ने एक्स पर लिखा है कि “बिहार सहित देश का अपमान करने वाले लोग बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पर सवाल उठा रहे हैं. वैसे लोगों को मैं बता दूं कि लालू जी एंड कंपनी ने हमारे “बिहार” राज्य के नाम को गाली बना दिया था पर नीतीश कुमार जी ही हैं जिन्होंने बिहार को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मान दिलाया.”

कल क्या किया था नीतीश ने

कल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राष्ट्रगान के दौरान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान लोगों को नमस्कार करते और हंसते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि  पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार अपने अन्य कैबिनेट सहयोगियों और अधिकारियों के साथ शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान बजना शुरू हुआ. हॉल में मौजूद सभी लोग राष्ट्रगान के दौरान सावधान की मुद्रा में खड़े होकर गाने लगे, नीतीश कुमार ने भी गाना शुरू किया, लेकिन बीच में उन्होंने हंसते हुए राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार को बार-बार हाथ लगाकर कुछ बोलने की कोशिश की. इस दौरान दीपक कुमार बहुत असहज दिखे और इशारों में नीतीश कुमार से सावधान की मुद्रा में खड़ा होने के लिए कहा, लेकिन नीतीश कुमार इसके बावजूद दीपक कुमार को लगातार इशारा करते रहे. यही नहीं थोड़ी देर बाद नीतीश सामने से किसी को हाथ जोड़कर नमस्कार करते भी नजर आए. बस इसके बाद राजनीति में आ गया तूफान. विपक्ष ने लपक लिया मुद्दा और नीतीश पर उठा दिया सवाल.

बापू की श्रद्धांजलि सभा में बजाने लगे थे ताली

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी नीतीश कुमार इसी साल श्रद्धांजलि सभा में ताली बजाते नजर आये थे. 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पटना में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया था. जैसे ही मौन समाप्त हुआ, सीएम नीतीश कुमार ताली बजाने लगे.  बिहार विधानसभा के स्पीकर नंद किशोर यादव ने तुरंत उन्हें रोका, लेकिन तबतक यह दृश्य वहां मौजूद लोगों ने कैमरों में कैद कर लिया. उस वक्त भी यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था और लोगों ने नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाये थे.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response