Garhwa :
झारखंड के गढ़वा में बड़ा हादसा हुआ है. एक बार फिर 4 बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत की खबर आ रही है. घटना गढ़वा थाना क्षेत्र के उड़सुगी गांव की है. घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गौरतलब है कि 5 दिन के अंदर जिले में बच्चों के डूबने से मौत की यह दूसरी घटना है. इससे पहले 11 अप्रैल को भी एक बच्ची और तीन युवतियों की तालाब में डूबने से मौत हुई थी.
11 अप्रैल को गढ़वा के हरैया गांव स्थित नदी आरा टोला तालाब में नहाने के दौरान एक बच्ची और तीन युवतियों की डूबने से मौत हुई थी. घटना के बाद गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, गढ़वा एसडीओ संजय कुमार समेत कई लोग पहुंचे थे.
खबर अपडेट हो रही है...





