MS भाटिया बने होमगार्ड डीजी, दो IPS का ट्रांसफर और 5 को मिली पोस्टिंग

khunti  (42)-rArVi9c2sr.jpg

रांची : पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत सीनियर आईपीएस एमएस भाटिया को झारखंड में होमगार्ड का डीजी बनाया गया है. वहीं अनिल पालटा को रेल डीजी बनाया गया है. पंकज कंबोज झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के निदेशक बनाये गये हैं. झारखंड सरकार ने दो आईपीएस का ट्रांसफर किया है, जबकि पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत 5 आईपीएस अधिकारी की पोस्टिंग की है. मंगलवार शाम इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है.


किस आईपीएस को कहां मिली पोस्टिंग

होमगार्ड डीजी के पद पर पदस्थापित अनिल पालटा को रेल डीजी बनाया गया है.
आईजी प्रोविजन पंकज कंबोज को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का निदेशक बनाया गया.
पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत एम एस भाटिया को होमगार्ड डीजी बनाया गया.
पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत शुभम खंडेलवाल को सिमरिया का एसडीपीओ बनाया गया. 
पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत गौरव गोस्वामी को पतरातू का एसडीपीओ बनाया गया.
पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत वेदांत शेखर को किस्को का सीडीपीओ बनाया गया.
पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत शिवम प्रकाश को चक्रधरपुर का सीडीपीओ बनाया गया.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response