विधानसभा में मंत्री हफीजुल हसन का मोबाइल जब्त, सीपी सिंह बोले : स्पीकर ने दबे स्वर में ही सही, रुतबा तो दिखाया

khunti  (28)-dc0Tl3Abya.jpg

रांची : झारखंड विधानसभा में आज मंत्री हफीजुल हसन का मोबाइल जब्त कर लिया गया है. विधायक प्रदीप यादव की शिकायत पर स्पीकर ने मार्शल से मंत्री का मोबाइल जब्त कराया है. दरअसल सदन के अंदर कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव सरकार से सवाल पूछ रहे थे. मंत्री सुदिव्य सोनू प्रदीप यादव जवाब दे रहे थे. इस दौरान मंत्री हफीजुल हसन फोन पर किसी से बात करने लगे. प्रदीप यादव बीच में रुके और कहा- “ए मंत्री जी आप फ़ोन पर बात कर रहे हैं. इससे मुझे दिक्कत हो रही है.” 

मार्शल ने जब्त किया मोबाइल

इसपर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने पूछा कि कौन मंत्री फोन पर बात कर रहे हैं? विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि “कल हेमलाल मुर्मू ने भी फोन से दिक्कत होने की बात कही थी और आज फिर ऐसा हुआ. इसलिए फोन को जमा कीजिए. स्पीकर ने सभी मंत्री और विधायकों से कहा कि चलते सदन के दौरान वह फोन लेकर न आयें तो अच्छा होगा. इसके बाद मार्शल ने मंत्री का फोन जब्त कर लिया. विधानसभा के अंदर यह वाकया जब हुआ उस समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद थे.

कल इरफान अंसारी भी कर रहे थे मोबाइल का इस्तेमाल

शुक्रवार को भी सदन के अंदर मंत्री इरफान अंसारी फोन का इस्तेमाल कर रहे थे. जेएमएम विधायक हेमलाल मुर्मू उस समय स्वास्थ्य मंत्री से सवाल कर रहे थे और मंत्री फोन देखने में व्यस्त थे. हेमलाल ने कहा कि मंत्री हमारी बात सुनने की जगह फोन पर व्यस्त है. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्री को कहा कि आप सदन के अंदर कैसे फोन का इस्तेमाल कर रहे है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इनका फोन जब्त करिये, हालांकि इरफान अंसारी का फोन जब्त नहीं किया गया. वहीं मंत्री का मोबाइल जब्त होने के मामले पर बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने सदन के बाहर कहा कि मैं खुश हूं की स्पीकर ने दबे स्वर में ही सही, लेकिन अपना रुतबा तो दिखाया.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response