केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की बहन के घर पानी के लिए बह गया खून, एक भांजे की मौत, बहन और दूसरा भांजा घायल
- Posted on March 20, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 875 Views
-M1DcRsyRFl.jpg)
भागलपुर : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के बहन के घर पानी के लिए खून बह गया. मंत्री के एक भांजे की मौत हो गई, जबकी दूसरा भांजा और उनकी बहन घायल हो गये हैं. घटना नवगछिया के जगतपुर इलाके का है. पानी को लेकर हुए विवाद में केंद्रीय मंत्री के दोनों भांजे विश्विजित और जयजीत के बीच गोलीबारी हुई. गोली लगने से विश्विजित की मौत हो गई, जबकि जयजीत और मां हिना देवी घायल हैं. दोनों को इलाज के लिए भागलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नवगछिया पुलिस ने बताया कि पानी को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों विश्विजित और जयजीत के बीच गोलीबारी हुई.
बताया जाता है कि विश्वजीत और जयजीत दोनों एक ही मकान में साथ रहते थे. विश्वजीत बड़ा था और जयजीत छोटा. दोनों खेतीबाड़ी करते थे. नल के पानी को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ, जिसके बाद मारपीट हो गई. गुस्से में जयजीत ने विश्वजीत पर फायरिंग कर दी. घायल विश्वजीत ने भी जवाबी फायरिंग की. अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही विश्वजीत ने दम तोड़ दिया, जबकि जयजीत बुरी तरह जख्मी है. वहीं पुलिस ने विश्विजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दोनों घायलों का भाजपा एमएलसी डॉक्टर एनके यादव के अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है. नवगछिया एसपी घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया- हमें सुबह सूचना प्राप्त हुई की जगतपुर गांव में दो भाइयों ने आपस में गोली चलाई है. मौके पर परबत्ता SHO पहुंचे. दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना पर एसडीपीओ भी अस्पताल पहुंचे. अस्पताल से सूचना मिली कि एक की मौत हो गई है और दूसरे का इलाज जारी है. विवाद के बीच उनकी मां के भी हाथ में गोली लगने की सूचना है. एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया नल को लेकर विवाद की बात सामने आई है. हम फिलहाल बयान दर्ज कर रहे हैं. जिस तरह का बयान है उस हिसाब से आगे कार्रवाई करेंगे. एफएसएल की टीम जांच कर रही है. पूरी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
Write a Response