जमशेदपुर में फौजी को जेल भेजने के मामले में डीजीपी ने लिया एक्शन, DIG करेंगे जांच, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

khunti  (14)-DFPiRRBA25.jpg

रांची : जमशेदपुर के जुगसलाई में सेना के जवान को जवान सूरज राय को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के मामले में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने संज्ञान लिया है. उन्होंने बुधवार को पुलिस हेडक्वार्टर में कहा कि देश का फौजी जेल जाये, यह बहुत दुख का विषय है. यह नहीं होना चाहिए था. यदि कोई जवान कानून तोड़ता है तो अच्छा होगा कि उसे नजदीक के आर्मी यूनिट को सौंप दिया जाये, ताकि आर्मी के अधिकारी उस पर अपने बने नियमों के अनुसार कार्रवाई कर सकें. डीजीपी ने कोल्हान डीआईजी को मामले की जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.


14 मार्च को किया गया था गिरफ्तार


14 मार्च की देर शाम पुलिस अधिकारी के साथ विवाद होने के बाद बागबेड़ा के रहने वाले सेना के जवान सूरज राय और उसके चचेरे भाई विजय राय को जुगसलाई थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 15 मार्च को पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोप है कि थाने में दोनों भाइयों के साथ हुई अभद्रता और मारपीट की गई.


सैनिक संघ ने किया था प्रदर्शन

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने जुगसलाई थाना और उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन किया था. संघ ने कहा कि 14 मार्च को जुगसलाई थाना के ड्राइवर छोटू बिल्ला और हवलदार सूरज राय के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद थाना प्रभारी ने फौजी को बुलाकर प्रताड़ित किया और बिना उचित कानूनी प्रक्रिया के हथकड़ी लगाकर जेल भेज दिया.  पूर्व सैनिकों ने इस कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा कि सेना के जवान को गिरफ्तार करने से पहले उसकी यूनिट (जम्मू) या स्थानीय सेना इकाई को सूचित करना होता है, लेकिन पुलिस ने नियम का उल्लघंन किया है.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response