गढ़वा में तालाब में डूबने से 4 लड़कियों की मौत
- Posted on April 11, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 339 Views

Garhwa : गढ़वा में तालाब में डूबने से एक बच्ची और तीन युवतियों की मौत हो गई. घटना हरैया गांव स्थित नदी आरा टोला की है. नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है. सभी बच्ची व तीनों युवतियां तालाब में नहाने गई थीं. इसी दौरान गहरे पानी में एक-एक कर चारों चली गईं और डूबने लगीं. जबतक परिजनों को इसकी सूचना मिली, तब तक देर हो चुकी थी.
अस्पताल पहुंचने से पहले हो चुकी थी मौत
घटना के जानकारी मिलने के बाद परिजन सभी को लेकर गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में हरैया गांव के चंदन सिंह की 10 वर्षीय बेटी लाडो सिंह, जीतेंद्र सिंह की 22 वर्षीय बेटी अंकिता सिंह, पांकी के पगार निवासी विशिष्ट सिंह की 18 वर्षीय बेटी रोमा सिंह और लेस्लीगंज थाना पूर्णाडीह निवासी अभिषेक सिंह की बेटी मीठी सिंह शामिल हैं.
विधायक और पूर्व विधायक पहुंचे
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, गढ़वा एसडीओ संजय कुमार और थाना प्रभारी बृज कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. लड़कियों के मौत के बाद परिजनों का रो-रो र बुरा हाल है.
Write a Response