JMM में शामिल हुए ताला मरांडी, BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कल ही दिया था पार्टी से इस्तीफा

WINE 2-A - 2025-04-11T144621.232-CiThzkMb2X.jpg

Barhet : झारखंड बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने एक बार फिर बीजेपी के बाय-बाय कह दिया है. ताला मरांडी ने बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. वे जेएमएम में शामिल हो चुके हैं. बरहेट के भोगनाडीह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने ही उन्होंने जेएमएम की सद्स्यता ली. हेमंत सोरेन ने पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया.

ताला मरांडी बोरियो विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 2019 में झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वे बीजेपी छोड़कर आजसू में शामिल हुए थे. आजसू की टिकट पर वे बोरियो से विधानसभा चुनाव भी लड़े थे, लेकिन चुनाव हार गये थे. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले वे फिर बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी ने उन्हें राजमहल लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाया, लेकिन वे चुनाव हार गये. इसके बाद विधानसभा चुनाव में उन्हें बोरियो विधानसभा सीट से मौका नहीं मिला. बीजेपी ने उनकी जगह जेएमएम से पार्टी में आये लोबिन हेंब्रम को विधानसभा चुनाव लड़वाया था.

ताला मरांडी ने अपना इस्तीफा जारी करते हुए लिखा है कि “मैं, ताला मरांडी, भारतीय जनता पार्टी का एक समर्पित सदस्य रहा हूं. पार्टी द्वारा दिए गए अवसरों के लिए मैं आभार प्रकट करता हूं. वर्तमान परिस्थितियों, व्यक्तिगत कारणों एवं वैचारिक मतभेदों के चलते मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तथा सभी पदों से त्यागपत्र देने का निर्णय लिया हूं. मेरा यह निर्णय गहन विचार-विमर्श के पश्चात लिया गया है और इसमें किसी प्रकार की दुर्भावना नहीं है. कृपया मेरे त्यागपत्र को स्वीकार करते हुए मुझे मुक्त किया जाए”. 

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response