कल रांची बंद के दौरान तोड़फोड़, उपद्रव और हंगामा की आशंका, जिला प्रशासन ने बंद समर्थकों को चेताया

news2_1625984095-eUcWeO5Rod.jpg

रांची : राजधानी के सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद को लेकर शनिवार को आदिवासी संगठनों ने रांची बंद बुलाया है. बंद समर्थक सुबह से ही सड़क पर उतरकर चक्का जाम करके राजधानी बंद करवायेंगे. आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों, अस्पताल संचालकों, दवा दुकान के कर्मियों, एबुलेंस चालकों और मरीजों को बंद से मुक्त रखा गया है. वहीं जिला प्रशासन ने भी बंद समर्थकों के लिए चेतावनी जारी कर दी है. जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर कहा है कि बंद/चक्का जाम में शामिल किसी भी व्यक्ति के द्वारा अगर किसी भी प्रकार का कोई भी गैर कानूनी कार्य किया जाता है तो प्रशासन उनके विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करेगा.


प्रशासन को मिली है साजिश की जानकारी


जिला प्रशासन ने बंद आह्वान करने वाले सभी संगठनों से अपील की है कि वे बंद से संबंधित सभी गतिविधियां विधिसम्मत एवं शांतिपूर्ण तरीके से करें. जिला प्रशासन ने कहा है कि गोपनीय सूचना प्राप्त हुई है कि कुछ बंद समर्थक हो-हंगामा/उपद्रव और तोड़फोड़ की साजिश कर रहे हैं. जिला प्रशासन बंद आह्वान करने वाले सभी संगठन एवं व्यक्ति से अपील करती है कि इस अवधि में सभी गतिविधियां विधिसम्मत एवं शांतिपूर्ण होनी चाहिए। किसी भी व्यावसायिक वर्ग या वाहन चालक पर किसी के भी द्वारा किसी भी प्रकार का दबाब या बल प्रयोग किसी भी हाल में नहीं की जानी चाहिए.


आम लोगों को परेशान नहीं करने की अपील


प्रशासन ने कहा है कि शनिवार को विधानसभा सत्र, सेंट जेवियर्स कॉलेज एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विभिन्न परीक्षा जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियां आयोजित हो रही है. जिला प्रशासन यह सख्त हिदायत देता है कि बंद/चक्का जाम में शामिल किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी विधायक-मंत्री, छात्र-छात्राओं और शिक्षण संस्थान के सदस्यों और जनसामान्य को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी, आवागमन में रोक- टोक किसी के द्वारा उत्पन्न नहीं की जानी चाहिए.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response