म्यांमार भूकंप में अबतक 1000 लोगों की मौत, 2400 घायल, आज भी आया 5.1 तीव्रता का भूकंप
- Posted on March 29, 2025
- विदेश
- By Bawal News
- 417 Views
-mWN2h01g6E-kYJpmdlaFx.jpg)
म्यांमार में शुक्रवार को आए भूकंप से अबतक 1000 लोगों से अधिक की मौत हो गई है, वहीं 2376 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. आज भी भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 थी. भूकंप के कारण जमींदोज हुई इमारतों के मलबे से शव निकाले जाने का सिलसिला जारी है, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या 10 हजार से ज्यादा हो सकती है. उधर, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में कल आए भूकंप में एक 30 मंजिला इमारत गिर गई है. इसमें 10 लोगों की मौत हुई है.
म्यांमार में बार बार क्यों आ रहा भूकंप
म्यांमार में पिछले दो दिनों में तीन बड़े भूकंप आ चुके हैं. भूकंप की वजह से म्यांमार में भयंकर तबाही मच चुकी है. अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर म्यांमार में बार-बार भूकंप क्यों आ रहा है. दरअसल म्यांमार दुनिया के उन क्षेत्रों में आता है. जो सक्रिय भूकंपीय जोनों जिसे सिस्मिक जोन-V कहा जाता है. टेक्टोनिक प्लेटों में टकराव के कारण भूकंप की स्थित पैदा होती है. म्यांमार भारतीय प्लेट और यूरेशियन प्लेट के बीच है. भारतीय प्लेट हर साल 4-5 सेमी नार्थ खिसक रही है. जिसके कारण प्रेसर बन रहा है और अचानक दबाव से भूकंप आ रहा है. और यही वजह कि म्यांमार में बार-बार भूकंप आता है.
मणिपुर के नोनी में भी भूकंप के झटके
उधर म्यांमार और थाईलैंड के बाद मणिपुर के नोनी जिले में शनिवार दोपहर 2.31 बजे 3.8 की तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी. अब तक किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
Write a Response