सदन में जयराम के सवाल पर फंसे मंत्री इरफान अंसारी, सीएम ने ऐसे बचाया
- Posted on March 20, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 647 Views
-9UN1C44EhO.jpg)
रांची : झारखंड विधानसभा में मंत्री डॉ इरफान अंसारी आज डुमरी विधायक जयराम महतो के सवाल पर फंस गये. पहले तो उन्हें सवाल समझ में नहीं आया तब स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने जयराम महतो का सवाल उन्हें आसान भाषा में समझाया, लेकिन इसके बाद भी मंत्री अपने जवाब से विधायक को संतुष्ट नहीं कर पाये और आखिर में मुख्यमंत्री को हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्होंने सवाल का जवाब दिया. दरअसल जयराम महतो ने राज्य सरकार की फसल मूल्य भुगतान की प्रक्रिया पर सवाल उठाया था. विधायक ने पूछा कि जब मंत्रियों को एकमुश्त वेतन मिलता है, तो किसानों को उनके फसलों के मूल्य का भुगतान किश्तों में क्यों किया जाता है.
सरकार की ओर से जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बताया, "हम किसानों से धान खरीदने के बाद उन्हें 50 प्रतिशत राशि तुरंत देते हैं, और बाकी की राशि मिलिंग प्रक्रिया के बाद दी जाती है. इस व्यवस्था का उद्देश्य यह है कि बिचौलिये इसमें हस्तक्षेप न कर सकें और किसानों को उनका उचित मूल्य समय पर मिल सके.
इसके बाद विधायक ने फिर से वही सवाल किया कि जब मंत्रियों का वेतन एकमुश्त दिया जाता है, तो किसानों को उनका फसल मूल्य किश्तों में क्यों दिया जाता है? इसपर इरफान अंसारी ने कहा कि अगर हम किसानों को एकमुश्त भुगतान करेंगे, तो इससे भ्रष्टाचार और बिचौलियों का प्रभाव बढ़ेगा. हम इस व्यवस्था को किसानों के हित में लागू कर रहे हैं.
मंत्री के जवाब से विधायक संतुष्ट नहीं हुए तब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि धान खरीदने की प्रक्रिया सरकार के निर्धारित मानकों के अनुसार की जाती है. कभी-कभी मिलिंग में देरी हो जाती है, जिसके कारण भुगतान में भी समय लगता है. हालांकि हम इस प्रक्रिया को सुधारने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं, राज्य में राइस मिलों की संख्या बढ़ाई जा रही है ताकि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जा सके.
Write a Response