हजारीबाग मंगला जुलूस पथराव पर विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, बीजेपी बोली- यह जिहादियों को संरक्षण देने वाली सरकार

khunti  (2)-v30hmGYT5D.jpg

रांची : हजारीबाग में मंगला जुलूस पर पथराव के मामले पर झारखंड विधानसभा में बीजेपी ने जमकर हंगामा किया. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी के विधायक सदन के बाहर धरने पर बैठ गये. विधायक हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, जिसमें लिखा था- “हिन्दू आस्था से खिलवाड़ बंद करो”. इसके बाद सदन के अंदर भी बीजेपी ने इस मामले पर राज्य सरकार को घेरा. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सदन के अंदर सरकार से सवाल किया कि हिंदुओं के त्योहार में आखिर पत्थर कौन चलाता है. सरकार की ओर से प्रभारी संसदीय कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि मामले में आयुक्त और आईजी से रिपोर्ट लेकर दूसरी पाली में इसका जवाब देंगे.


उनके हाथ में पत्थर कहां से आ जाता है : सीपी सिंह


सदन के बाहर रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि हजारीबाग में मंगला जुलूस पर आखिर पथराव किसने किया. पथराव तो जिहादियों ने ही किया है ना, सो कोल्ड शांति दूतों ने ही किया है. समस्या है उनको. सनातनियों का कोई भी धार्मिक कार्य में पथराव करना वे अपना कर्तव्य समझते हैं. यही दिक्कत है. अभी रमजान का पाक महीना चल रहा है. 5 बार नमाज पढ़ते हैं, लेकिन उनके हाथ में पत्थर कहां से आ जाता है. ये जेहादी सुधरने वाले नहीं हैं. ये सरकार जेहादियों को समर्थन देने वाली सरकार है. इससे को अपेक्षा नहीं की जा सकती. सनातनियों को एकजुट होना पड़ेगा.


मंगलवारी जुलूस में हुई पत्थरबाजी


गौरतलब है कि कल रात हजारीबाग मेन रोड में दूसरी मंगलवारी जुलूस के दौरान रात करीब 10:30 बजे गाना बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक पत्थरबाजी हुई. मौके पर पहुंचे पुलिस के कई जवान भी इस पथराव में घायल हो गए. स्थिति बेकाबू होता देख उग्र भीड़ को तित्तर-बित्तर करने के लिए पुलिस ने 8-10 राउंड फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी दागे. जिसके बाद भीड़ शांत हुई. स्थिति कंट्रोल करने के लिए फिलहाल इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response