साहिबगंज में रहस्यमयी बीमारी से 10 दिन में पांच बच्चों की मौत
- Posted on March 24, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 389 Views

साहिबगंज: साहिबगंज जिले में अज्ञात बीमारी से बच्चों की मौत हो रही है. जिले के मंडरो प्रखंड के बसहा पंचायत अंतर्गत नगरभिठ्ठा पहाड़ पर 10 दिनों में पांच बच्चों की मौत हो चुकी है. बच्चों की मौत से पूरे गांव में दहशत है. रविवार को सोमरा पहाड़िया की दो वर्षीया बच्ची सजनी पहाड़िन की मौत हो गयी. जिले के डीसी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में भेजा है. डॉक्टरों की टीम ने शिविर लगाकर बच्चों के ब्लड सैंपल लिये है, जिसे दुमका भेजा गया है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर कर रही कैंप
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अभी तक पांच बच्चों की मौत हुई है. ये मौतें ब्रेन मलेरिया से होने की बातें कही जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप की हुई है. आज भी स्थास्थ्य विभाग के अधिकारी गांव का दौरा करेंगे.
बीमारी के ये हैं लक्षण
ग्रामीणों के मुताबिक पीड़ित बच्चों की सबसे पहले आंखें पीली पड़ने लगती हैं. फिर उन्हें सर्दी, खांसी, तेज बुखार और सिरदर्द की शिकायत होती है. इनमें से कुछ बच्चों की हालत इतनी गंभीर हो गयी कि उन्हें बचाया नहीं जा सका.
इन बच्चों की हुई मौत
एतवारी पहाड़िन (2 वर्ष) पिता-बिजु पहाड़िया
बेपर पहाड़िया (6 वर्ष) पिता-गोली पहाड़िया
जीता पहाड़िन (2 वर्ष) पिता-चांदु पहाड़िया
विकास पहाड़िया (6 वर्ष) पिता-आसना पहाड़िया
सजनी पहाड़िन (2 वर्ष) पिता-सोमरा पहाड़िया
Write a Response