आर अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चल रहे टेस्ट सीरीज़ के तीसरे मैच के बाद रिटायरमेंट का फैसला लिया. एडिलेड में खेला गया डे-नाईट टेस्ट मैच उनका आखिरी टेस्ट मैच था. वह गुरूवार को भारत वापस लौटेंगे.
वर्ष 1951 से 1967 तक लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराये जाते थे. 1972 में लोकसभा चुनाव समय से पहले कराए गए, जिससे लोकसभा और विधानसभा चुनावों का चक्र अलग हो गया. तब से कई बार विभिन्न कमेटियों और आयोग ने सरकारों से वन नेशन, वन इलेक्शन की सिफारिश की.
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द करने, इसकी सीबीआई जांच करने की मांग को लेकर असफल अभ्यर्थी रांची में जुटे थे. पुलिस ने भी मोर्चा संभाल रखा था. पूरी तैयारी के साथ आंदोलनकारियों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा गया और हिरासत में लिया गया.
जेएसएससी के सचिव सुधीर गुप्ता ने कहा कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि परीक्षा रद्द करने के लेकर ई-मेल के जरिये आयोग के कर्मचारियों और अधिकारियों को जान से मारने की धमकी दी गई है.
गिरिडीह जिले के माल्डा, घंघरीकुरा और बलहारा प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र में एक भी डॉक्टर नहीं है. मजबूरी में इलाके के गरीब मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ता है.
झामुमो के बाद कांग्रेस ने अपने दल के नेता का चयन विधानसभा के पहले सत्र में ही कर लिया. कांग्रेस के अंदर काफी मतभेद था इसके बावजूद पार्टी ने बेहतर तरीके से अपने विधायकों को सरकार और संगठन में एडजस्ट कर दिया. बीजेपी के अंदर कोई मतभेद नहीं है. फिर भी आखिर क्यों बीजेपी अपने विधायकों का लीडर चुनने में देर कर रही है ?
स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने लगातार दूसरी बार झारखंड विधानसभा का अध्यक्ष बनने का रिकॉर्ड बनाया है, वहीं हेमंत सोरेन ने चार बार मुख्यमंत्री और लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाया है.
शिबू सोरेन के छोटे भाई लालू सोरेन के बेटे की पत्नी अंजली सोरेन सीएम हेमंत सोरेन से मिलने विधानसभा पहुंची थीं, लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हुई. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाल दिया.
विधानसभा में 19 नये चेहरे इस बार पहुंचे हैं. उम्मीद है इनमें से कुछ विधायक विपक्ष की तरफ से मोर्चा संभालते हुए पुराने सद्स्यों की कमी को दूर करने की कोशिश करेंगे.
स्वास्थ्य विभाग की कमियों को दूर करने और राज्य के ग्रामीण इलाकों की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करना इरफान अंसारी के सामने बड़ी चुनौती है.
हेमंत कैबिनेट में 11 मंत्रियों को उनका विभाग दे दिया गया है. इरफान अंसारी को हेल्थ मिनिस्टर तो रामदास सोरेन को शिक्षा मंत्री बनाया गया है. वहीं, शिल्पी नेहा तिर्की कृषि मंत्री बनी है. जबकि दीपिका पांडेय सिंह को ग्रामीण विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है.
हेमंत सोरेन कैबिनेट का गठन गुरुवार को हो रहा है. कांग्रेस से कोटे से छतरपुर के विधायक राधा कृष्ण किशोर, महागामा से विधायक दीपिका पांडे सिंह, जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी मंत्री बनेंगे. कांग्रेस कोटे से चौथी मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की होंगी. रांची के राजभवन में दोपहर 12.30 में राज्यपाल संतोष गंगवार...
रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षार्थी jssc की वेबसाइट jssc.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आयोग ने रिजल्ट के साथ सफल अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 त...
जो विधायक पार्टी की हर बैठकों में आगे बैठे नजर आते थे. विधानसभा में भी वरीयता के आधार पर जिन्हें आगे की कुर्सी मिली थी. वह सभी पूर्व हो चुके विधायक मुंह छिपाकर पीछे बैठे नजर आये.
बाबूलाल मरांडी नेता प्रतिपक्ष का दर्जा पाने के लिए सदन के अंदर 4 साल तक संघर्ष करते रहे. प्रदेश अध्यक्ष पद मिलने के बाद भी वे विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सीटें दिला नहीं सके, बल्कि उनके नेतृत्व में बीजेपी को 4 सीटों का नुकसान हो गया. ऐसे में बीजेपी को विधायकों का नेतृत्व करने और सरकार को सदन में घेरने के लिए एक तेज-तर्रार लीडर की जरूरत होगी.
भगवान बिरसा मुंडा के परपोते मंगल मुंडा का शुक्रवार को रिम्स में निधन हो गया. मंगल मुंडा पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मंगल मुंडा की निधन की खबर मिलते ही सीएम हेमंत सोरेन रिम्स पहुंचे. यहां उन्होंने दिवंगत मंगल मुंडा के पार्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. वहीं, मंगल मुंडा के परिजनों को राज्य सरकार के स्तर से हर संभव मदद का भरोसा भी दिया.
हेमंत सोरेन ने पहली कैबिनेट की बैठक में मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों को दिसंबर से 2500 रुपये प्रतिमाह देने का फैसला लिया है. स्टीफन मरांडी प्रोटेम स्पीकर बनाये गये हैं. 9 से 12 दिसंबर तक विधानसभा का सत्र आहूत किया गया है.
कार्यक्रम खत्म होने के बाद 10 मिनट तक जयराम मंच पर खड़े होकर कभी हाथ हिलाकर तो कभी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करते रहे. इस दौरान मंच के नीचे से टाइगर-टाइगर के भी नारे लगते रहे.
सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी दल एक-एक विधानसभा सीट पर हार-जीत की समीक्षा करेंगे तब उन्हें पता चलेगा कि जयराम महतो ने पहले ही चुनाव में कितनी मजबूती के साथ उनके वोटबैंक में सेंधमारी की है.
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव में जीत के बाद इंडी गठबंधन के समर्थक बेकाबू हो गये हैं. राज्य में कई जगहों पर अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी चूड़ियां नहीं पहनी है. उत्पात बंद नहीं हुआ तो बीजेपी भी जवाब देगी.
हेमंत सोरेन झारखंड में अबतक सबसे अधिक 4 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले सीएम बन जाएंगे. इससे पहले हेमंत के पिता शिबू सोरेन और अर्जुन मुंडा तीन-तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. हेमंत झारखंड में चौथी बार सीएम बनने का रिकॉर्ड बनायेंगे.
हेमंत की आंधी में उड़ गये बीजेपी और एनडीए के बड़े-बड़े रणनीतिकार. अमर बाउरी, सुदेश महतो, मीरा मुंडा, सुदर्शन भगत जैसे दिग्गज झामुमो के आगे ढेर हो गये. जो बीजेपी राज्य की एसटी रिजर्व 28 सीटें जीतने का ख्वाब देख रही थी उसे एसटी रिजर्व दो सीटिंग सीट खूंटी और तोरपा से भी हाथ धोना पड़ा. चंपई सोरेन ने एक एसटी रिजर्व सीट सरायकेला जीताकर बीजेपी की लाज बचा दी है.
दसवें राउंड की समाप्ति के बाद तमाड़ में झामुमो के विकास मुंडा 16022 वोट से आगे है. विकास सिंह मुंडा को 37939 वोट मिले हैं, जबकि जदयू के राजा पीटर को 21917 वोट प्राप्त हुए हैं. सिल्ली में 7वें राउंड के बाद सुदेश महतो 8300 वोट से पीछे आठवें राउंड की समाप्ति के बाद मांडर विधानसभा सीट से शिल...
झारखंड में किसकी बनेगी सरकार यह महज कुछ घंटों बाद फाइनल हो जाएगा. राज्य के 81 विधानसभा सीटों पर 13 और 20 नवंबर को हुए चुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. बवाल न्यूज काउंटिंग से जुड़ी हर अपडेट आपतक पहुंचाएगा. किस विधानसभा सीट से कौन आगे और कौन पीछे चल रहा है. दिग्गजों की सीटों पर हो र...
महिला ही नहीं पुरुषों के एक बड़े वर्ग की भी यही मांग है कि कल्पना सोरेन झारखंड की अगली मुख्यमंत्री बनें. अगर ऐसा होता है तो यह झारखंड के लिए रिकॉर्ड होगा. झारखंड ने 24 साल में आदिवासी और गैर आदिवासी पुरुषों को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते देखा है. 24 साल बाद जब झारखंड में कोई महिला मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेगी.
झारखंड में इस बार राजद और सीपीआईएमएल की सरकार बनाने में अहम भूमिका होगी. राजद को 3 और सीपीआईएमएल की भी 3 सीटें मिल रही है. समाजवादी पार्टी का भी 1 सीट पर खाता खुल रहा है.
जिन 38 सीटों पर चुनाव हो रहा है. उनमें संथाल परगना की 6 आदिवासी रिजर्व सीटों समेत सभी 18 सीटें शामिल हैं. बाकी सीटें कोयलांचल और दक्षिणी छोटानागपुर की हैं.
पहले चरण के चुनाव में खड़े 683 प्रत्याशियों को 5 दिन और इंतजार करना होगा. 23 नवंबर को ईवीएम खुलेगा उसके बाद मतगणना के पहले राउंड के साथ ही इनकी धकड़ने बढ़ती चली जाएगी.
राज्य के 81 विधानसभा सीटों पर 58 दलबदलू चुनाव लड़ रहे हैं. यह दलबदलू विधानसभा चुनाव की दशा और दिशा बदल देंगे. सरकार बनाने में इन दलबदलुओं की अहम भूमिका होगी.
झारखंड में पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को है. समय कम होने के कारण राजनेता एक साथ कई चुनावी सभा में शिरकत करने को मजबूर हैं. ऐसे में ही मंगलवार को मनिका विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा में शिरकत करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन दूसरी सभा में शिरकत करने के लिए सभा स्थल से हेलीकॉप्टर तक दौड़ लगा दी.
झारखंड बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 30 बागियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. इन बागियों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर कार्रवाई हुई है.
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने दो चुनावी सभा को संबोधित किया. गढ़वा और चाईबासा की सभा में हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा पर अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी.
सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को खुला पत्र लिखकर एक बार फिर बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ देने की मांग की है. इस पत्र के माध्यम से सीएम ने लिखा कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का चुनाव को लेकर झारखंड आगमन है. ऐसे में पीएम मोदी को झारखंडियों के बकाए रकम को जल्द दिलाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
अलका तिवारी 30 सितंबर , 2025 को सेवानिवृत्त होंगी. अलका तिवारी केंद्रीय प्रतिनिुयक्ति से मुक्त होने के बाद वापस झारखंड आईं हैं. वर्तमान अपर मुख्य सचिव में सबसे वरीय होने के कारण अलका तिवारी को ये जिम्मेदारी सौंपी गई हैं .
गढ़वा जिला अंतर्गत नगर उंटारी के हेडमास्टर साहब की दीपावली खराब हो गई. MDM की राशि निकासी के एवज में 5000 रुपए घूस लेते ACB की टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि इस बार बीजेपी हर विधानसभा सीट में जीत का नया रिकार्ड बनायेगी. कार्यकर्ता सिर्फ जीत के लिए नहीं बल्कि रिकॉर्ड बनाने के लिए मेहनत करें. उन्होंने हेमंत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. कहा कि हेमंत सोरेन ने जनता से झूठे वादे कर उन्हें ठगा है.
विधानसभा चुनाव को लेकर पोटका विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनियुक्त आईएएस मो जुबैर अली हासमी झारखंड में सरकारी दामाद वाला ट्रीटमेंट खोज रहे थे, महंगे-महंगे अंडरगारमेंट, चप्पल, मोजे खरीदने के बाद 1.30 लाख के आईफोन की डिमांड कर दी, लेकिन आईफोन लेने से पहले ही केंद्रीय चुनाव आयोग ने उनके होश ठिकाने लगा दिये.
बीजेपी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रवींद्र राय को बड़ी जिम्मेवारी सौंपते हुए झारखंड बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. डॉ. राय कोडरमा से पूर्व सांसद भी रह चुके हैं. 2024 के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से डॉ. राय नाराज थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें मना लिया.
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसके तहत पीएम मोदी सहित अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ समेत अन्य को शामिल किया गया है. वहीं, बाबूलाल मरांडी के अलावा अर्जुन मुंडा, चंपई सोरेन, सीता सोरेन को भी जगह मिली है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने डॉ. लुईस मरांडी को जामा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी छोड़ जेएमएम में शामिल हुई लुईस मरांडी को टिकट मिलने को लेकर कुछ इतंजार करना पड़ा. जेएमएम ने 43 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी. दूसरे चरण में आगामी 20 नवंबर को जामा विधानसभा में चुनाव है.
चक्रवाती तूफान 'दाना' ने ओडिशा में दस्तक दे दी. तेज हवाएं के कारण कई जगहों पर पेड़ गिरे, जिससे सड़कें जाम हो गई. चक्रवाती तूफान को देखते हुए ओडिशा सरकार ने राज्य में 5209 राहत शिविर स्थापित किए. वहीं, लाखों लोगों को संवेदनशील क्षेत्रों से बाहर निकाले.
मेगा नॉमिनेशन के तहत गुरुवार 24 अक्टूबर को बरहेट विधानसभी सीट से जेएमएम प्रत्याशी हेमंत सोरेन ने नामांकन दाखिल किया... वहीं, गांडेय विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी कल्पना सोरेन समेत रांची सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह, जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी, हटिया सीट से बीजेपी प्रत्याशी नवीन जायसवाल, कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव समेत कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. पहले चरण के तहत 25 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी तारीख है.