हजारीबाग में सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौत, 7 घायल, महाकुंभ से लौट रही थी महिलाएं
- Posted on February 10, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 403 Views

हजारीबाग : हजारीबाग में आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गये. हादसा एनएच 33 पर चट्टी घाटी के पास हुआ. प्रयागराज के महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं सभी 7 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मृत 3 महिलाओं में 2 रांची और एक गुमला जिले की रहने वाली हैं. 7 घायल महिलाओं में 6 रांची की और एक लोहरदगा जिले की हैं.
जिन लोगों की मौत हुई है उनमें संजू देवी, सोनिया देवी और आशा देवी शामिल हैं. वहीं घायलों में कांति देवी, असिता देवी, पुनीता देवी, गुड़ी देवी, उमा देवी, रंजू देवी और ज्योति कांत शामिल हैं. चश्मदीदों ने बताया कि टाटा सुमो गोल्ड कार में ड्राइवर के अलावा 10 महिला श्रद्धालु सवार थीं. सभी महाकुंभ स्नान करके सभी रांची लौट रहीं थीं. इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया.
हादसे में घायल रंजू देवी ने बताया कि सभी ने मिलकर प्रयागराज कुंभ जाने की तैयारी की थी. सभी एक ही परिवार के हैं. 8 फरवरी की सुबह कार किराए पर लेकर प्रयागराज के लिए निकले थे. 9 फरवरी को सभी ने महाकुंभ में स्नान किया. रात में रांची के लिए निकले थे. इसी दौरान चरही घाटी के पास कोयला लदे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक से टकरा गई, जिससे यह घटना घटी.
Write a Response