निर्मला के बजट से बिहार में बहार, झारखंड को कुछ नहीं
- Posted on February 1, 2025
- देश
- By Bawal News
- 287 Views
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का यूनियन बजट पेश किया. समाज के सभी वर्गों के इस बजट से कुछ न कुछ जरूर मिला है. बिहार को कई सौगातें मिली, लेकिन झारखंड को कुछ स्पेशल नहीं मिला.
-JLs8xbnmMJ.jpg)
रांची: निर्मला सीतारणम के बजट ने देश के मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है. सरकार ने 12 लाख तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया. किसानों के लिए खजाना खोल दिया. बजट में किसानों के लिए 11 बड़े महत्वपूर्ण ऐलान किये गये हैं. वहीं बुजुर्गों के लिए भी 6 बड़ी घोषणाएं हुई है सरकार ने बजट में कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात को विकास के चार इंजन बताए हैं. निर्मला के पिटारे से देश के आम से लेकर खास वर्ग के लिए कुछ न कुछ जरूर निकला. सबसे खास बात ये है कि यूनियन बजट ने देश के एकमात्र राज्य बिहार में बहार ला दिया है. बिहार के लिए मखाना बोर्ड और खाद्य संस्थान से लेकर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट तक सौगातों से भरी पड़ी है. बिहार पर मेहरबानी की खास वजह ये है कि साल के आखिर में यहां विधानसभा के चुनाव जो होने हैं.
बिहार के लिए छप्परफाड़ बारिश
निर्मला सीतारमण जब संसद में गोल्डन वर्क वाली मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनकर पहुंची तभी यह एहसास हो गया था कि आज बिहार के लिए छप्परफाड़ ऐलान होने वाले हैं. और हुआ भी वैसा ही निर्मला ने बजट भाषण में एक-एक कर बिहार को तोहफे देने शुरू किये. उन्होंने बिहार में तीन नये ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट भागपुर, राजगीर और सोनपुर में बनने की घोषणा की. इसके बाद बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान बनाने की घोषणा हुई. बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना और मिथिलांचल के लिए पश्चिमी कोशी कैनाल प्रोजेक्ट की घोषणाएं सुनकर बिहार की जनता खुश हो गई. बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड को भी निर्मला के बजट से कई उम्मीदें थी, लेकिन वह उम्मीदें पूरी नहीं हो पाई.
12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगने का ऐलान किया. यानी कि अगर आपकी इनकम 12 लाख रुपये है तो 0 टैक्स देना होगा. इतना ही नहीं, इसपर स्टैंडर्ड डिडक्शन भी 75000 रुपये लागू होगा. जिसके बाद 12 लाख 75000 रुपये की सालाना इनकम पर 0 टैक्स देनदारी बनेगी.
छोटे और मंझोले उद्योगों के लिए विशेष घोषणाएं
बजट में छोटे और मंझोले उद्योगों के लिए भी विशेष घोषणाएं की गई हैं. टर्म लोन के रूप में 20 करोड़ तक की राशि दी जाएगी, जिससे उनके व्यवसाय को विस्तार मिलेगा और उन्हें अतिरिक्त पूंजी प्राप्त होगी. इसके अलावा, सरकार ने स्टार्टअप्स के लिए भी पांच साल तक कंपनी के पंजीकरण के लाभ को बढ़ाने का प्रस्ताव किया है, जिससे नए व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा.
हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ
बजट में सरकार ने हर वर्ग, खासतौर पर गरीब, युवाओं और महिलाओं के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है, जो उनकी उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करेंगे. इस बजट में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, और सामाजिक कल्याण पर विशेष ध्यान दिया गया है. आइए जानते हैं इस बजट में क्या खास है और यह आम आदमी के लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है.
आइये जानते हैं बजट में क्या हुआ सस्ता
• 36 तरह की कैंसर की दवाएं
• मेडिकल उपकरण
• भारत में बने कपड़े
• मोबाइल फोन
• मोबाइल फोन की बैटरी
• लेदर जैकेट
• जूते
• बेल्ट
• पर्स
• ईवी वाहन
• LCD
• LED टीवी
• फ्रोजन फिश पेस्ट
बजट 2025 में क्या हुआ महंगा
• फ्लैट पैनल डिस्प्ले, टीवी डिस्प्ले
• फैबरिक (Knitted Fabrics)
जान लीजिए बजट की अहम घोषणाएं
• देश में अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाया जाएगा।
• 1 लाख करोड़ रुपए का अर्बन चैलेंज फंड बनेगा।
• शहरी गरीबों की आय बढ़ाने की योजना आएगी।
• एक लाख अधूरे घर पूरे होंगे, 2025 में 40 हजार नए मकान हैंडओवर किए जाएंगे।
• हर घर नल से जल पहुंचाने वाला जल जीवन मिशन कार्यक्रम 2028 तक बढ़ेगा।
• किराया आमदनी पर TDS की छूट 6 लाख रुपए की गई.
• SC -ST की MSME महिला उद्यमियों के लिए विशेष लोन योजना।
• पहली बार उद्यमी बनने वाली महिलाओं को दो करोड़ का टर्म लोन मिलेगा।
• सीनियर सिटिजंस के लिए सेविंग्स के ब्याज पर टैक्स छूट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया गया है
• देश में 200 कैंसर डे-केयर सेंटर बनेंगे।
• 13 मरीज सहायता कार्यक्रम बेसिक कस्टम ड्यूटी से बाहर कर दिये गये हैं
किसानों पर मेहरबान
• बजट में सरकार किसानों पर खूब मेहरबान रही
• किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी गई
• देश में पीएम धन-धान्य कृषि योजना होगी। इससे 100 जिलों को फायदा होगा।
• डेयरी और मछली पालन के लिए 5 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा।
• समुद्री उत्पाद सस्ते होंगे, क्योंकि कस्टम ड्यूटी 30% से घटाकर 5% की गई।
• इससे अंडमान, निकोबार और गहरे समुद्र में मछली पकड़ने को बढ़ावा मिलेगा।
• दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए 6 साल का मिशन बनेगा।
• पोस्ट पेमेंट बैंक पेमेंट सर्विस ग्रामीण योजनाओं में बढ़ाई जाएगी।
• कपास उत्पादन के लिए 5 साल की कार्ययोजना बनेगा।
• असम के नामरूप में नया यूरिया प्लांट लगेगा।
युवाओं के लिए
• मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ेंगी।
• देश में 23 IIT में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी।
• मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार सीटें बढ़ेंगी।
• पीएम रिसर्च फेलोशिप के तहत 10 हजार नई फेलोशिप दी जाएगी।
• स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का फंड बनेगा।
• 500 करोड़ रुपए से 3 Ai (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) एक्सीलेंस सेंटर बनेंगे।
• देश में ज्ञान भारत मिशन शुरू होगा, 1 करोड़ मैनुस्क्रिप्ट का डिजिटलाइजेश होगा।
• पटना IIT में होस्टल सुविधाएं बढ़ाई जाएगी।
• मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड को बढ़ावा देंगे।
• स्किल बढ़ाने के लिए 5 राष्ट्रीय स्तर के सेंटर बनाए जाएंगे।
• सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी।
व्यापारियों के लिए
• MSME के लिए लोन गारंटी लिमिट 5 करोड़ से बढ़कर 10 करोड़ होगी।
• सोशल वेलफेयर सरचार्ज हटाने का प्रस्ताव।
• 7 टैरिफ रेट हटेंगे। अब देश में 8 टैरिफ रेट ही रह जाएंगे।
• ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर टियर-2 शहरों में बनाए जाएंगे।
• देश को खिलौना उत्पादन का ग्लोबल हब बनाने राष्ट्रीय योजना बनेगी।
• नई लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
• बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी बनेगा।
• सूक्ष्म उद्यमों के लिए 5 लाख रुपए की लिमिट वाले कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड जारी होंगे।
• पहले वर्ष 10 लाख कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
• शहरी स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि स्कीम की लोन लिमिट बढ़कर 30 हजार रुपए होगी।
बीजेपी का कहना है कि निर्मला का बजट भारतीय इकोनॉमी के लिए गेमचेंजर साबित होगा, जबकि विपक्ष ने इसे चुनावी बजट करार दिया है. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सरकार ने बिहार चुनाव को देखते हुए सपने बेचने की कोशिश की है, लेकिन इससे उनको कोई फायदा नहीं होगा. क्योंकि बजट में किसान, मजदूर और गरीब छात्रों के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है.
Write a Response