रांची :
नई दिल्ली में 24 और 25 जनवरी को नेशनल स्कूल बैंड कॉम्पटीशन-2025 का आयोजन हुआ था. इसमें पूर्वी सिंहभूम के पटमदा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बैंड टीम की छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल किया था. मंगलवार को टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ राष्ट्रीय स्तर के इस बैंड कॉम्पटीशन के अनुभवों को साझा किया. सीएम ने बैंड टीम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. कहा कि एक सरकारी विद्यालय की छात्राओं ने बैंड कॉम्पटीशन के जरिए अपनी प्रतिभा को पूरे देश के समक्ष पेश कर झारखंड का नाम रौशन किया है. उन्होंने बैंड टीम के सभी सदस्यों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी.
बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. वे अलग-अलग क्षेत्र में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को निखार कर सामने ला सकें. यहां के बच्चे-बच्चियों को बेहतर प्लेटफार्म देने के लिए भी सरकार योजना पर तरीके से कार्य कर रही है. बच्चों के एक्स्पोज़र के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.
टीम ने कर्तव्य पथ पर भी किया था बैंड डिस्प्ले
गौरतलब है कि नेशनल स्कूल बैंड कॉम्पटीशन में प्रथम स्थान हासिल करने वाली इस टीम ने नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भी बैंड डिस्प्ले किया गया. झारखंड के लिए पहला मौका था जब नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में यहां की कोई बैंड टीम शामिल हुई हो. इस अवसर पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेईपीसी) के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर शशि रंजन, स्टेट नोडल अफसर धीरसेन सोरेंग, फिजिकल एजुकेशन शिक्षक निशा पन्ना, प्रशिक्षक प्रेम राणा, पंजाब रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ के जरनैल सिंह और अमरवीर सिंह मौजूद थे.





