प्रेसिडेंट की गरिमा को अपमानित किया, बीजेपी ने सोनिया गांधी और पप्पू यादव के खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन नोटिस

RAVINDRA (1)-zgwpzJ9yqF.jpg

नई दिल्ली : बीजेपी के 40 सांसदों ने सोनिया गांधी और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. ये नोटिस दोनों नेताओं की राष्ट्रपति पर की गईं टिप्पणियों के खिलाफ हैं. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सोनिया गांधी और पप्पू यादव ने राष्ट्रपति की गरिमा को अपमानित किया है. उन्होंने नैतिकता और मर्यादा का उल्लंघन किया है. बीजेपी के सांसदों ने सोनिया गांधी के बयान का जिक्र करते हुए कहा, हम गहरी चिंता के साथ इस बयान को उजागर करते हैं. यह हमारे देश के सर्वोच्च संवैधानिक प्राधिकार, भारत के राष्ट्रपति के कद और गरिमा को अपमानित करता प्रतीत होता है. ऐसी टिप्पणियां न सिर्फ राष्ट्रपति दफ्तर की गरिमा को कमजोर करती है, बल्कि संसदीय प्रक्रियाओं और परंपराओं की पवित्रता का भी उल्लंघन करती हैं.

अनुशासनात्मक कार्रवाई की अपील


बीजेपी सांसदों ने लिखा हम सोनिया गांधी के द्वारा हाल ही में कई गईं कुछ असंसदीय, अपमानजनक टिप्पणियों के बारे में बहुत निराशा के साथ यह लिख रहे हैं. सोनिया गांधी की राष्ट्रपति के खिलाफ टिप्पणी पर गंभीरता से विचार करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जरूरत है. वहीं पप्पू यादव ने हाल ही में अपमानजनक, महिला और आदिवासी विरोधी बयान दिया था, जिससे हम अत्यंत निराश और मर्माहत हैं. उनके बयान से भारत की माननीय राष्ट्रपति की गरिमा को अत्यंत ठेस पहुंची है. 


पप्पू यादव ने राष्ट्रपति पर क्या बयान दिया था


पप्पू यादव ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर टिप्पणी करते हुए कहा था, राष्ट्रपति सिर्फ एक स्टंप हैं. उन्हें सिर्फ लव लेटर पढ़ना है. सांसदों ने कहा, “ऐसे बयान न केवल अनुचित हैं, बल्कि राष्ट्रपति पद की गरिमा और हमारी सर्वोच्च लोकतांत्रिक संस्था की पवित्रता पर सीधा हमला है.


सोनिया गांधी ने क्या कहा था


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के तुरंत बाद सोनिया गांधी ने कमेंट किया था और कहा था, पुअर लेडी, वे बहुत थक गई थीं. बेचारी मुश्किल में बोल पा रही थीं.

 

3
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response