सदर सीओ मुंशी राम के करीबी राजेश कुमार के ठिकानों पर ACB की रेड, राजस्व कर्मी के घर से मिले कई दस्तावेज
- Posted on January 22, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 101 Views
एंटी करप्शन ब्यूरो ने रांची शहर अंचल के पूर्व सीओ मुंशी राम के करीबी राजेश कुमार के रांची, गुमला और औरंगाबाद के ठिकानों पर छापेमारी की है. राजेश कुमार नामकुम अंचल के सीओ हैं.
रांची : एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक और भ्रष्टाचारी कर्मचारी पर कार्रवाई की है. बुधवार को एसीबी ने नामकुम अंचल के राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार के रांची, गुमला और औरंगाबाद स्थित घर पर दबिश दी. टीम ने नामकुम अंचल कार्यालय में भी राजेश के ऑफिस में छापेमारी की. सर्च ऑपरेशन के दौरान राजेश के दफ्तर और घर की बारीकी से जांच की गई. कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. रेड से संबंधित कोई जानकारी एसीबी टीम ने साझा नहीं की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार रजक और शहर अंचल के अंचलाधिकारी मुंशी राम के बीच नजदीकियां थी. इसी जानकारी के आधार पर एसीबी ने ये पूरा रेड कंडक्ट किया.
5 घंटे तक चली छापेमारी
छापेमारी बुधवार की सुबह 6 बजे से 11:30 बजे तक यानी करीब 5 घंटे तक चली. 10 चार चक्के वाहन से एसीबी की टीम पहुंची. घर में छापेमारी के दौरान घाघरा के झामुमो नेता अशोक उरांव ने कर्मचारी के मकान का मालिकाना हक खुद का बताते हुए जमीन और घर का कागजात सुपुर्द किया, जिसके बाद टीम ने बाहर से बंद एक कमरे की चाबी रांची से मंगवाया, लेकिन चाबी अंदर रखें गोदरेज का भिजवाया गया था. इसके बाद टीम ने कमरे का दरवाजा तोड़कर कमरे का जांच किया.
घाघरा और बिशुनपुर में भी रह चुके हैं पदस्थापित
राजेश कुमार घाघरा और बिशनपुर में भी पदस्थापित थे. तीन साल पहले उनका रांची जिला में ट्रांसफर हुआ था और वर्तमान में रांची जिला में ही प्रतिस्थापित हैं. यहां बता दें कि कुछ दिन पहले रांची सदर सीओ मुंशी राम को एसीबी की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान मुंशी राम ने राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार का नाम लिया था, जहां से यह जांच शुरू हुई है. इसके बाद से एसीबी की कार्रवाई राजेश कुमार के खिलाफ शुरू हुई है.
Write a Response