आजसू से कार्यकर्ताओं का हो रहा मोहभंग, नीरू शांति के बाद आज फिर 63 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा
- Posted on January 18, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 133 Views
रांची : विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद आजसू पार्टी संकट के दौर से गुजर रही है. कार्यकर्ताओं का पार्टी से मोहभंग होने लगा है. धड़ाधड़ पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है. पहले लोहरदगा से विधानसभा चुनाव में आजसू की प्रत्याशी रही नीरू शांति भगत ने आजसू को बाय-बाय कर दिया और अब आजसू छात्र संघ और युवा मोर्चा के 63 पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. पत्र में कहा गया है कि पार्टी में लगातार असंतोष और असहमति की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सामूहिक निर्णय नहीं लिया जाना और बढ़ती दूरी के चलते अब पार्टी की राजनीति में सक्रिय नहीं रहा जा सकता है. इसलिए सभी पदाधिकारी इस्तीफा दे रहे हैं.
10 में से सिर्फ एक सीट जीत पाई थी आजसू
विधानसभा चुनाव में आजसू ने 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, सुदेश महतो की झारखंड के कुर्मी वोटरों पर मजबूत पकड़ को देखते हुए बीजेपी ने उसे गठबंधन के तहत 10 सीटें दी थी, लेकिन इस बार चुनाव में जयराम महतो ने आजसू का खेल बिगाड़ दिया. आजसू सिर्फ एक सीट ही जीत पाई. पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो समेत 9 प्रत्याशी चुनाव हार गये. सीटिंग सीटों पर भी आजसू तीसरे नंबर पर पहुंच गई. विधानसभा चुनाव के परिणाम ने बता दिया कि अब कुर्मी वोटर्स सुदेश महतो के हाथ से निकल चुके हैं. जयराम महतो अब कुर्मी समाज के वोटरों में काफी लोकप्रिय बन चुके हैं.
विधानसभा चुनाव में क्या हुआ
विधानसभा चुनाव में जयराम महतो का फैक्टर आजसू पर इतना हावी रहा कि डुमरी उपचुनाव में दूसरे स्थान पर रहने वाली आजसू पार्टी की प्रत्याशी यशोदा देवी दूसरे स्थान से तीसरे स्थान पर चली गईं. यहां स्वयं जयराम महतो ने चुनाव जीत.। इसी तरह, ईचागढ़ में भी जेएलकेएम के प्रत्याशी तरुण महतो तीसरे स्थान पर रहे. यहां से भी आजसू प्रत्याशी हरेलाल महतो दूसरे स्थान पर रहकर चुनाव हार गए गए. मनोहरपुर में आजसू ने कमजोर प्रत्याशी दिया था. वहीं गोमिया से डॉ. लंबोदर महतो तीसरे स्थान पर चले गए. यहां जयराम की पार्टी की प्रत्याशी पूजा कुमारी दूसरे स्थान पर रहीं. लंबोदर महतो को झामुमो के योगेंद्र महतो ने हराया. रामगढ़ में चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी भी अपनी सीट बचा नहीं पाईं. उन्हें कांग्रेस की ममता देवी ने दूसरी बार हराया. रामगढ़ में भी जयराम की पार्टी का प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहा. सिल्ली में सुदेश महतो का भी खेल जेएलकेएम के कारण बिगड़ गया.
Write a Response