नटवा हांसदा बने झारखंड एकेडमिक काउंसिल के नये अध्यक्ष
- Posted on February 6, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 651 Views

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल को नया अध्यक्ष मिल चुका है. नटवा हांसदा जैक के अध्यक्ष बनाए गए हैं. नटवा हांसदा रांची के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के रिटायर्ड प्रभारी प्राचार्य हैं. जैक अध्यक्ष की नियुक्ति के संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है.
गौरतलब है कि जैक के अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने की वजह से आठवीं और नौवीं कक्षा की परीक्षाएं पहले ही स्थगित की जा चुकी हैं. अगर सात फरवरी तक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होती है तो मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं भी टल सकती थी. जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद 18 जनवरी 2025 से खाली है.
Write a Response