23 साल तक आतंक फैलाने वाला रामदेव उरांव हुआ गिरफ्तार या सरेंडर? रहस्य बरकरार
केंद्रीय खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर जानकारी दी कि रांची से आई एक विशेष टीम की मौजूदगी में रामदेव उरांव को रांची लाया गया है और उससे पूछताछ जारी है. इलाके में इस खबर के फैलते ही चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.















































