Ranchi: झारखंड में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है. बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए राज्यभर के सभी स्कूलों को 6 जनवरी से 8 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. इस दौरान कड़ाके की ठंड और न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है.
सरकारी आदेश के अनुसार यह अवकाश प्री-नर्सरी, नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों पर लागू होगा. यह निर्णय सिर्फ सरकारी स्कूलों तक सीमित नहीं है, बल्कि गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक और सभी निजी स्कूलों में भी पढ़ाई स्थगित रहेगी. यानी राज्य के किसी भी स्कूल में इन तीन दिनों तक नियमित कक्षाएं संचालित नहीं होंगी.
शिक्षकों की उपस्थिति और परीक्षाओं पर क्या होगा फैसला
हालांकि छात्रों को छुट्टी दी गई है, लेकिन सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी निर्धारित समय पर स्कूल पहुंचेंगे. इस अवधि में वे अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे और शैक्षणिक कार्यों के अलावा अन्य प्रशासनिक एवं गैर-शैक्षणिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे.
वहीं अगर किसी स्कूल में इस दौरान प्री-बोर्ड या अन्य महत्वपूर्ण परीक्षा पहले से तय है, तो उसके आयोजन को लेकर अंतिम निर्णय संबंधित सक्षम प्राधिकारी अपने विवेक से ले सकेंगे. प्रशासन ने साफ किया है कि परिस्थितियों को देखते हुए छात्रों के हित में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.


