Ranchi: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी राज्य संपोषित सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत रांची जिला के पेंशनधारियों को जनवरी माह की पेंशन राशि का भुगतान कर दिया गया है. डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर 2 लाख 50 हजार 309 लाभुकों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से राशि हस्तांतरित की गई है. जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जनवरी माह में पेंशनधारियों को कुल 25 करोड़ 03 लाख 09 हजार रुपये की राशि का भुगतान किया गया है. योजना के तहत प्रत्येक पात्र लाभुक को 1,000 रुपये प्रति माह की पेंशन राशि उनके बैंक खाते में सीधे भेजी गई है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और किसी भी प्रकार की बिचौलिया व्यवस्था समाप्त हो.
इन योजनाओं के लाभुकों को मिला पेंशन का लाभ
सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभुकों को यह राशि प्रदान की गई है. जनवरी माह में योजनावार लाभुकों की संख्या इस प्रकार रही—
• मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना – 340 लाभुक
• एचआईवी/एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना – 426 लाभुक
• मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना – 1,81,617 लाभुक
• मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना – 47,988 लाभुक
• स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना – 19,930 लाभुक
• ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग हेतु सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना – 08 लाभुक
आधार सीडिंग और भौतिक सत्यापन अनिवार्य
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिन लाभुकों के खाते में पेंशन राशि का भुगतान नहीं हो पाया है, वे शीघ्र अपने बैंक खाते से आधार सीडिंग कराना सुनिश्चित करें. आधार सीडिंग नहीं होने की स्थिति में DBT के माध्यम से भुगतान संभव नहीं हो पाता है. इसके साथ ही सभी लाभुकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने संबंधित प्रखंड/अंचल कार्यालय में भौतिक सत्यापन अवश्य कराएं, ताकि उन्हें भविष्य में भी पेंशन योजना का लाभ निर्बाध रूप से मिलता रहे.
जन शिकायत के लिए संपर्क सुविधा
पेंशन या अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या सहायता के लिए रांची जिला प्रशासन द्वारा “अबुआ साथी” व्हाट्सएप नंबर – 9430328080 जारी किया गया है, जहां लाभुक अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं.


