Ranchi: आदिवासी जन परिषद की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा आदिवासी समुदाय से जुड़ी प्रमुख मांगों को प्रभावी रूप से सरकार तक पहुंचाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में नए वर्ष की रणनीति और आगामी कार्य-योजनाओं पर गंभीर विमर्श किया गया.
संगठन सशक्त करने पर जोर
बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना और उसके विस्तार को गति देना रहा. सदस्यों ने इस बात पर सहमति जताई कि आने वाले दिनों में संगठन की गतिविधियों को और अधिक सक्रिय एवं प्रभावी बनाया जाएगा.
तेज होगा सदस्यता अभियान
बैठक में निर्णय लिया गया कि नए वर्ष में सदस्यता अभियान को तेज किया जाएगा. इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क बढ़ाकर संगठन को ग्रामीण और शहरी दोनों स्तरों पर विस्तार दिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग परिषद से जुड़ सकें.
सरकार से संवाद मजबूत करने का फैसला
प्रतिनिधियों ने कहा कि आदिवासी समाज के अधिकार, संस्कृति संरक्षण और विकास से जुड़े मुद्दों को नीतिगत स्तर पर उठाने के लिए सरकार से संवाद के प्रयासों को और सशक्त किया जाएगा. इसके लिए संगठित और रणनीतिक पहल करने पर जोर दिया गया.
एकजुट होकर संघर्ष जारी रखने का संकल्प
कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि परिषद आने वाले समय में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाएगी तथा आदिवासी समुदाय की आवाज़ को बुलंद करने के लिए संगठित प्रयास लगातार जारी रखेगी.


