पटना के Paras Hospital शूट*आउट kand का CCTV वीडियो देखिये
- Posted on July 17, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 454 Views
Patna : राजधानी के राजा बाजार स्थित पारस अस्पताल में कुख्यात अपराधी और बेऊर जेल के कैदी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. चंदन मिश्रा पैरोल पर बेऊर जेल से बाहर आया था और इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती था. पटना के हाई सिक्योरिटी जोन में अस्पताल के अंदर दिनदहाड़े हुए इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में दिख रहा है कि बैखौफ बदमाश आसानी से अस्पताल के अंदर घुस आते हैं, उनका चेहरा भी साफ दिखाई दे रहा है, वे शोर मचाते हुए हाथ में बंदूक लेकर अस्पताल के अंदर घुस रहे हैं और गोली मारकर आराम से निकल रहे हैं.
Write a Response