बाबूलाल मरांडी की बहू के साथ बदसलूकी, ड्राइवर के साथ मारपीट, मामला ने पकड़ा तूल
- Posted on October 3, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 3041 Views

झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की पुत्रवधू के साथ मारपीट और बदसलूकी की एक गंभीर घटना सामने आई है. यह मामला हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित अमृत नगर पूजा पंडाल के पास का है. जानकारी के अनुसार, मरांडी की बहू प्रीति किस्को, जो वर्तमान में पलामू में जिला आपूर्ति पदाधिकारी (DSO) के पद पर तैनात हैं, रांची लौटते समय इस घटना का शिकार हुईं. घटना उस समय हुई जब दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के कारण उनकी गाड़ी जाम में फंस गई. ड्राइवर ने रास्ता खाली करने के लिए लोगों से निवेदन किया, लेकिन बात बढ़ गई और कुछ लोगों ने ड्राइवर पर हमला कर दिया.
प्रीति किस्को ने मीडिया को दिए बयान में कहा, “मैं तीसरी से रांची लौट रही थी. अमृत नगर के पास गाड़ी फंसने पर ड्राइवर ने लोगों से रास्ता देने को कहा, लेकिन तभी भीड़ ने उसे बुरी तरह पीट दिया. जब मैंने बीच-बचाव करना चाहा, तो मेरे साथ भी गाली-गलौज और दुर्व्यवहार किया गया.”
एफआईआर में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि न सिर्फ ड्राइवर को मारा गया, बल्कि प्रीति किस्को के साथ भी बदतमीजी और अभद्र व्यवहार किया गया. शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुँचने के बाद अमृत नगर पूजा समिति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि, जब इस पूरे प्रकरण पर मुफस्सिल थाना प्रभारी से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह घटना अब राजनीतिक रंग भी लेने लगी है, क्योंकि यह राज्य के विपक्ष के नेता के परिवार से जुड़ी हुई है.
Write a Response