Bihar Election 2025: मुकेश सहनी नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, बोले - राज्यसभा नहीं, चाहिए डिप्टी सीएम का पद
- Posted on October 17, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 96 Views
-gQjimNJz80.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा ऐलान करते हुए साफ कर दिया है कि वे इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. शुक्रवार को वे गौड़ा बौराम सीट से अपने भाई संतोष सहनी के नामांकन में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह घोषणा की.
मुकेश सहनी ने कहा कि इस बार वे खुद चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे, बल्कि अपनी पार्टी वीआईपी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे और महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य बिहार में डिप्टी सीएम बनना है, न कि राज्यसभा जाना.
राज्यसभा सीट ठुकराई, डिप्टी सीएम बनने की दोहराई इच्छा
राजद की ओर से राज्यसभा सीट की पेशकश पर सहनी ने कहा, “मुझे राज्यसभा नहीं जाना है, मेरा उद्देश्य बिहार में महागठबंधन की सरकार बनवाना और उसमें डिप्टी सीएम बनना है. मैं 243 सीटों पर प्रचार करूंगा और महागठबंधन को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करूंगा.”
सहनी ने यह भी बताया कि सीट बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला एक-दो दिनों में सामने आ जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि महागठबंधन में सबकुछ सकारात्मक दिशा में बढ़ रहा है.
विधायक नहीं तो क्या एमएलसी बनेंगे सहनी?
विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के फैसले के बाद यह सवाल भी खड़ा हो गया है कि क्या मुकेश सहनी विधान परिषद (MLC) के रास्ते सरकार में शामिल होंगे? वीआईपी सूत्रों के अनुसार, राजद ने वीआईपी को दो एमएलसी सीट देने का वादा किया है, जिससे सहनी के लिए सरकार में शामिल होने का रास्ता खुल सकता है.
हालांकि पार्टी की ओर से यह साफ नहीं किया गया है कि आख़िर उन्होंने गौड़ा बौराम से चुनाव लड़ने का निर्णय अचानक क्यों बदला. लेकिन इतना तय है कि मुकेश सहनी अपने डिप्टी सीएम बनने के लक्ष्य पर अभी भी अडिग हैं और चुनावी रणनीति उसी दिशा में तैयार की जा रही है.
Write a Response