New Delhi / Mumbai. भोजपुरी सुपरस्टार और गायक पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी मिलने के मामले में अब नया मोड़ सामने आया है. गैंग से जुड़े बताए जा रहे गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने एक ऑडियो संदेश जारी कर दावा किया है कि पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से कोई धमकी नहीं दी गई है. ऑडियो संदेश में हरि बॉक्सर ने साफ कहा है कि इस पूरे मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बेवजह घसीटा जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि पवन सिंह को वे व्यक्तिगत रूप से जानते तक नहीं हैं और न ही गैंग की ओर से कोई कॉल या धमकी दी गई है. हरि बॉक्सर ने यह भी कहा कि संभव है कि सुरक्षा हासिल करने के उद्देश्य से ऐसा दावा किया जा रहा हो.
धमकी नहीं सीधे अंजाम की चेतावनी
हालांकि, ऑडियो में हरि बॉक्सर ने पवन सिंह पर उनके खिलाफ गलत बयान देने और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का आरोप भी लगाया. उसने यह भी कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग जो भी करता है, खुलेआम करता है. ऑडियो में उसने विवादित बयान देते हुए कहा कि जो सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे धमकी नहीं दी जाती, बल्कि सीधे गंभीर अंजाम भुगतने पड़ते हैं.
6 दिसंबर को पवन सिंह को मिली थी धमकी
दरअसल, 6 दिसंबर को पवन सिंह की मैनेजर को कथित तौर पर धमकी भरे कॉल और मैसेज मिले थे. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया और कहा कि पवन सिंह को अभिनेता सलमान खान के साथ काम या मंच साझा नहीं करना चाहिए, वरना गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उस वक्त पवन सिंह मुंबई में मौजूद थे और बिग बॉस फिनाले में बतौर गेस्ट शामिल होने वाले थे. धमकी की सूचना मिलने के बाद पुलिस को औपचारिक रूप से जानकारी दी गई, जिसके बाद एहतियातन उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई.
ऑडियो मैसेज आने के बाद उलझा मामला
सूत्रों के मुताबिक मामले में कोई औपचारिक एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई थी, लेकिन संभावित खतरे को देखते हुए पवन सिंह के प्रोटोकॉल और सुरक्षा इंतजाम मजबूत कर दिए गए हैं. फिलहाल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हरि बॉक्सर के ऑडियो मैसेज के सामने आने के बाद मामला और भी उलझ गया है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमकी भरे कॉल और मैसेज के पीछे वास्तव में कौन लोग थे और उनका उद्देश्य क्या था.



