बिहार के दरभंगा जिले में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. चलती स्कूल वैन का टूटा दरवाजा मोड़ पर खुलते ही एक मासूम छात्र बाहर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना न सिर्फ एक दुर्घटना है, बल्कि स्कूल प्रबंधन और डग्गामार स्कूल वैन व्यवस्था की गंभीर लापरवाही को उजागर करती है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों में भारी आक्रोश है.
टूटे गेट से गिरा छात्र, मौके पर मौत
घटना दरभंगा के लोआम गांव के पास एनएच-27 पर सीता पेट्रोल पंप के नजदीक हुई. अमन एकेडमी स्कूल की वैन में करीब छह छात्र सवार थे और सभी स्कूल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान मोड़ पर वैन का टूटा गेट खुल गया और एक छात्र चलती गाड़ी से नीचे गिर पड़ा. गिरते ही उसके सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृत छात्र की पहचान मो. चमन के पुत्र मो. समर के रूप में हुई है, जो अमन एकेडमी स्कूल में कक्षा तीन का छात्र था. हादसे में एक अन्य छात्र भी घायल हुआ है, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
हादसे के बाद चालक फरार, ग्रामीणों का हंगामा
हादसे के तुरंत बाद वैन चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए वैन में सवार अन्य बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें बाइक से उनके घर तक पहुंचाया. घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन कॉल का कोई जवाब नहीं मिला. इससे नाराज ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. परिजनों ने स्कूल की जर्जर गाड़ियों और लापरवाह रवैये को हादसे की वजह बताया.
पुलिस जांच में जुटी, कार्रवाई की मांग तेज
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना दरभंगा की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में स्कूल वैन से बच्चे के गिरने की बात सामने आई है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन और फरार चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि यदि समय रहते स्कूल वैन की जांच और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो ऐसे हादसे भविष्य में भी दोहराते रहेंगे.



