Ranchi: रांची में बिल्डर से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रांची के बिल्डर राफे कमाल से राहुल दुबे गिरोह के नाम पर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है. इस मामले को लेकर राफे कमाल ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी के अनुसार, पंडरा इलाके में स्थित जमीन को लेकर बीते कुछ दिनों से राफे कमाल को लगातार धमकियां मिल रही थीं. आरोप है कि कुछ लोग आपराधिक गिरोहों का नाम लेकर जमीन पर कब्जा छोड़ने का दबाव बना रहे थे. धमकी मिलने और परिवार की सुरक्षा को लेकर डर बढ़ने के बाद बिल्डर ने पुलिस का सहारा लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पंडरा की जमीन को लेकर दी जा रही थी धमकी
दर्ज प्राथमिकी में राफे कमाल ने बताया है कि पंडरा में उनकी एक जमीन है. इसी जमीन को लेकर कुछ लोग लगातार उन्हें धमका रहे थे. धमकी देने वालों में तौसिफ, नईम, बादशाह और आसिफ का नाम शामिल है. 6 जनवरी को जब वह अपनी जमीन पर पहुंचे, तब वहां मौजूद लोगों ने उन्हें काम करने से रोक दिया. आरोप है कि उन लोगों ने कहा कि जमीन से जुड़ा कोई भी काम करने से पहले राहुल दुबे गिरोह और अमन साहु गिरोह से बात करनी होगी. इसके बाद उन्हें धमकाकर वहां से भगा दिया गया.
मोबाइल मैसेज से मांगी गई पांच करोड़ की रंगदारी
प्राथमिकी के मुताबिक, जमीन से लौटने के बाद उसी दिन शाम को राफे कमाल के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया. मैसेज भेजने वाले ने खुद को राहुल दुबे गिरोह का प्रकाश शुक्ला बताया. मैसेज में सीधे तौर पर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई. साथ ही यह भी कहा गया कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो जान से मार दिया जाएगा. इस मैसेज के बाद बिल्डर और उनका परिवार डर के माहौल में आ गया. आरोप है कि यह धमकी पूरी तरह योजनाबद्ध तरीके से दी गई थी.
रेकी का वीडियो भेजकर डराया, पुलिस जांच में जुटी
मामला यहीं नहीं रुका. 17 जनवरी को आरोपियों ने राफे कमाल के भाई की रेकी करते हुए वीडियो बनाया और उसे भेज दिया. वीडियो मिलने के बाद परिवार पूरी तरह दहशत में आ गया. इसके बाद राफे कमाल ने अरगोड़ा थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सभी नामजद आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है और मोबाइल नंबर व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.


