सांप के जहर की तस्करी का भंडाफोड़, पलामू में 80 करोड़ के सांप जहर के साथ 3 तस्कर अरेस्ट
- Posted on November 21, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 31 Views
Palamu: पलामू टाइगर रिज़र्व (PTR) की टीम ने वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के साथ संयुक्त अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है. टीम ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 80 करोड़ रुपये कीमत का 1 किलो 200 ग्राम सांप का ज़हर बरामद किया है. यह ज़हर स्थानीय स्तर पर इकट्ठा किया गया था और विदेशों में तस्करी के लिए तैयार किया जा रहा था.
इस कार्रवाई में वन विभाग ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि सात अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के औरंगाबाद (देव) निवासी मोहम्मद सिराज, मोहम्मद मिराज, और पलामू के हरिहरगंज के कौवाखोह निवासी राजू कुमार शामिल हैं. तस्करों के पास से पैंगोलिन का शल्क भी बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, इस नेटवर्क के खिलाफ वन विभाग पिछले कई दिनों से छापेमारी कर रहा था. तीन दिन पहले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे गोरखधंधे का खुलासा हुआ.
पीटीआर के उपनिदेशक प्रजेशकान्त जेना ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि ऑपरेशन एक गुप्त सूचना के आधार पर शुरू किया गया था, जिसमें पलामू क्षेत्र में सांप के ज़हर के अवैध कारोबार की जानकारी मिली थी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह ज़हर किन-किन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सप्लाई किया जाता था.
उन्होंने आगे बताया कि कार्रवाई के दौरान सात अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और पूरे नेटवर्क के विरुद्ध अभियान जारी है. कई इलाकों में लगातार छापेमारी की जा रही है.
उपनिदेशक जेना ने यह भी उल्लेख किया कि लगभग एक महीने पहले भी पीटीआर की टीम ने बाघ और अन्य वन्यजीवों का शिकार करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें कई हथियार बरामद किए गए थे.
Write a Response